जयपुर। जल संसाधन मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया (Water Resources Minister Mahendrajit Singh Malviya) ने शुक्रवार को बांसवाड़ा जिले के बागीदौरा की ग्राम पंचायत बारीगामा में महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों को हाथों-हाथ गारंटी कार्ड वितरित किये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों को राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया तथा उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे इन योजनाओं का सम्पूर्ण लाभ लें। मालवीया ने महंगाई राहत कैंप में काउन्टरों पर पहुंचकर जरूरतमंदों को दी जा योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई भी व्यक्ति लाभकारी योजनाओं से वंचित नहीं रहे।
Corporate Post News