जयपुर। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद (Minority Affairs Minister Shale Mohammed) ने शुक्रवार को जैसलमेर जिले की ग्राम पंचायत जालोडा-पोकरणा एवं गुन्दाला में आयोजित महंगाई राहत कैम्पों का अवलोकन कर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए। मंत्री मोहम्मद ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे महंगाई राहत कैम्पों के साथ ही प्रशासन गांवों के संग अभियान में इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री नि:शुल्क कृषि बिजली योजना, मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में लाभार्थियों को भरपूर लाभ मिल रहा है।
लोगों को आवासीय पट्टों की सौगात प्राप्त
उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ शिविरों के माध्यम से लोगों को आवासीय पट्टों की सौगात प्राप्त हुई है, वहीं राजस्व विभाग के माध्यम से आपसी सहमति से बंटवारे के प्रकरणों का भी स्थानीय स्तर पर निस्तारण हो रहा है। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे इन कैम्पों में पहुंचकर सरकार की 10 महत्वाकांक्षी योजनाओं में पंजीयन करवाकर उसका लाभ प्राप्त करें।
Corporate Post News