जयपुर। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय पण्डित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि 27 मई (शनिवार) के अवसर पर राज्यभर में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस सम्बंध में विशिष्ठ शासन सचिव सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से समस्त संभागीय आयुक्त, सभी जिला कलक्टर एवं समस्त विभागाधिकारियों को पत्र प्रेषित किया गया है। पत्र के अनुसार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 27 मई को पण्डित नेहरू की पुण्यतिथि पर उनके मूर्ति चित्र पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिये गए हैं।
					
									
		
Corporate Post News