सोमवार, नवंबर 03 2025 | 02:04:37 PM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / भारत में अमेरिका से 47 गुना सस्ता है मोबाइल डाटा

भारत में अमेरिका से 47 गुना सस्ता है मोबाइल डाटा


जयपुर. दुनिया में मोबाइल इंटरनेट की सबसे सस्ती दर भारत में है। इसमें मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस जियो की अहम भूमिका है। यह बात Cable.co.uk की एक स्टडी से सामने आई है। स्टडी के मुताबिक देश में एक जीबी इंटरनेट की औसत कीमत 18.27 रुपये है जबकि दुनिया में यह औसत 600 रुपये का है। Cable.co.uk  कीमतों की तुलना करने वाली रिसर्च कंपनी है। कंपनी की स्टडी रिपोर्ट के अनुसार देश में एक जीबी मोबाइल डाटा की औसत कीमत 0.26 डॉलर यानी लगभग साढ़े 18 रुपये है। ब्रिटेन में यह औसत 6.66 डॉलर और अमेरिका में 12.37 डॉलर यानी 867.49 रुपये है। इस हिसाब से भारत में अमेरिका से 47.4 गुना सस्ता मोबाइल डाटा मिल रहा है।

भारत में 43 करोड़ स्मार्टफोन यूजर्स

कंपनी ने यह आंकड़े 230 देशों में मोबाइल इंटरनेट की दरों का आकलन करके जारी किए हैं। मोबाइल इंटरनेट की वैश्विक औसत कीमत 8.53 डॉलर प्रति एक जीबी है।   43 करोड़ स्मार्टफोन यूजर्स के साथ चीन के बाद भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार है। स्टडी में कहा गया कि भारत में युवा आबादी में टेक्नोलॉजी को लेकर बेहद ज्यादा जागरुकता है। भारत में बहुत बड़ा स्मार्टफोन मार्केट है और यहां कॉम्पिटीटर्स भी काफी हैं।

सबसे महंगा डाटा जिम्बावे में

भारत के बाद सबसे सस्ता मोबाइल डाटा किरगिस्तान में हैं जहां 1 जीबी डाटा 0.27 डॉलर में उपलब्ध है। इसके बाद 0.49 डॉलर में 1 जीबी डाटा कजाकस्तान और 0.51 डॉलर में 1 जीबी डाटा यूक्रेन में मिल रहा है। सबसे महंगा डाटा जिम्बावे में है जहां 1 जीबी डाटा की एवरेज कॉस्ट 75.20 डॉलर में मिल रहा है।

Check Also

BMW Motorrad का जश्न – भारत में BMW S 1000 RR की 1,000 यूनिट्स की बिक्री पूरी

सुपरबाइक का सुपरहिट सफर: रेसिंग प्रेमियों की पहली पसंद बनी BMW S 1000 RR गुरुग्राम. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *