गुरुवार, मई 01 2025 | 12:27:55 AM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / आईकू 3 दिसंबर को स्नैपड्रैगन 8 एलीट के साथ फ्लैगशिप आईकू 13 लॉन्च करने के लिए है तैयार
iQoo set to launch flagship iQoo 13 with Snapdragon 8 Elite on December 3

आईकू 3 दिसंबर को स्नैपड्रैगन 8 एलीट के साथ फ्लैगशिप आईकू 13 लॉन्च करने के लिए है तैयार

नई दिल्ली. हाई-परफॉरमेंस स्मार्टफोन ब्रांड आईकू 3 दिसंबर को आईकू 13 लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्मार्टफोन इनोवेशन में नए मानक स्थापित करते हुए, आईकू 13 में एडवांस कैमरा कैपेबिलिटीज, अट्रैक्टिव डिज़ाइन, एक्सटेंडेड बैटरी लाइफ़ और इमर्सिव डिस्प्ले तकनीक के साथ बिजली की तेज़ गति से काम करने वाला परफॉर्मेंस मौजूद है, जो उन यूजर्स के लिए एक शानदार एक्सपीरियंस देता है जो अपने स्मार्टफ़ोन से बेस्ट परफॉर्मेंस, डिज़ाइन और कार्यक्षमता की अपेक्षा करते हैं। पहली बार आईकू 13 मॉन्स्टर हेलो लाइटिंग इफ़ेक्ट के साथ आ रहा है, जो कैमरा मॉड्यूल पर एक पल्सिंग साइड लाइट है जो कॉल, मैसेज और चार्जिंग के लिए डायनेमिक अलर्ट प्रदान करता  है। यह ऑल-राउंडर फ्लैगशिप दो रंगों में लॉन्च होगा: नार्डो ग्रे, जो इटली के नार्डो रिंग से प्रेरित है, और लेजेंड  एडिशन जिसमें मैट व्हाइट बैक पर BMW की बेहतरीन रेड, ब्लैक और ब्लू ट्राई-कलर स्ट्राइप है। आईकू 13 में 0.813 सेमी का अट्रैक्टिव डिजाइन, लंबे समय तक चलने वाली 6000mAh की बैटरी और तेज 120W फ्लैशचार्ज तकनीक एक साथ लाया गया है।

 

मेक इन इंडिया’ पहल के प्रति आईकू की कमिटमेंट के हिसाब से, आईकू 13 का निर्माण वीवो की ग्रेटर नोएडा फैसिलिटी में किया जाएगा। इसके अलावा, अपने उपयोगकर्ताओं के लिए बेहतरीन आफ्टर सेल सर्विस एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए, आईकू के देश भर में 670 से ज्यादा हेल्प सेंटर तक पहुँच प्रदान करता है, जिससे देश भर में कंफर्टेबल और रिलायबल सपोर्ट को इंश्योर करता है।

Check Also

Pradhan Mantri e-Bus Seva Yojana

चार्टर्ड स्पीड को प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के तहत राजस्थान में 675 ई-बसें संचालित करने का कॉन्ट्रैक्ट मिला

Jaipur. भारत के बी2जी, बी2बी और बी2सी सेक्टरों में अग्रणी यात्री बस सेवा कंपनियों में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *