शुक्रवार, दिसंबर 13 2024 | 03:18:58 PM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / वीवो ने भारत में लॉन्च किया वाई 300, सुहाना खान बनीं ब्रांड एंबेसडर
vivo Suhana Khan brand ambassador

वीवो ने भारत में लॉन्च किया वाई 300, सुहाना खान बनीं ब्रांड एंबेसडर

नए ट्रेंडी कलर्स टाइटेनियम सिल्वर, एमरल्ड ग्रीन और फैंटम पर्पल में उपलब्ध है वाई 300, क्रिस्टल-क्लियर पोर्ट्रेट के लिए सोनी IMX 882 मेन कैमरा और AI ऑरा लाइट से लैस है स्मार्टफोन

नई दिल्ली. इनोवेटिव ग्लोबल स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने आज भारत में नए वीवो वाई 300 के लॉन्च के साथ अपनी प्रीमियम वाई -सीरीज़ लाइनअप को एक्सटेंड किया है। हाल ही में लॉन्च किए गए इस स्मार्टफोन में स्टाइलिश टाइटेनियम से प्रेरित डिज़ाइन है, जो इसे सबसे अलग बनाता है। उत्साह को और बढ़ाते हुए, वीवो ने वाई 300 5जी सहित अपने वाई -सीरीज़ स्मार्टफोन ने सुहाना खान को अपना ब्रांड एंबेसडर जो ब्रांड में अपनी युवा एनर्जी और अट्रैक्शन लेकर आई हैं। वाई 300 तीन आकर्षक कलर ऑप्शंस – टाइटेनियम सिल्वर, एमराल्ड ग्रीन और फैंटम पर्पल में उपलब्ध होगा और इसकी कीमत 8जीबी+128जीबी वैरिएंट के लिए 21,999 रुपए (टैक्स सहित) और 8जीबी+256जीबी वैरिएंट के लिए 23,999 रुपए (टैक्स सहित) होगी। यूजर्स 26 नवंबर, 2024 से वीवो इंडिया ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट, अमेज़न और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर पर स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। वाई 300 के लिए प्री-बुकिंग 21 नवंबर से शुरू होगी और 25 नवंबर, 2024 तक चलेगी।

इस खरीदारी को और भी रोमांचक बनाने के लिए, उपभोक्ता एसबीआई कार्ड, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, यस बैंक, बीओबी कार्ड, फेडरल बैंक और अन्य बैंकिंग पार्टनर का उपयोग करके निम्नलिखित ऑफर का लाभ उठा सकते हैं:

● 2000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक या प्रतिदिन 43 रुपये की आसान EMI

● विवो TWS 3e को 1499 रुपये की डिस्काउंट कीमत पर खरीदें (केवल वाई 300 के साथ खरीदने पर)। यह ऑफर 21 नवंबर से 30 नवंबर, 2024 तक वैलिड है और इसका लाभ केवल फ्लिपकार्ट, अमेज़न और ई-स्टोर पर उठाया जा सकता है।

प्री-बुकिंग विंडो के दौरान इस एक्साइटिंग ऑफर का लाभ अवश्य उठाएं!

वीवो इंडिया में कॉर्पोरेट स्ट्रेटजी के हेड गीताज चन्नाना ने लॉन्च पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, “वीवो प्रीमियम वाई-सीरीज़ किफायती कीमत पर असाधारण डिज़ाइन और कैमरा परफॉर्मेंस देने के लिए जानी जाती है। नए वाई 300 के साथ, हम अपने ट्रेंड-कॉन्शियस युवाओं को एक ऐसा स्मार्टफोन प्रदान करते हैं जो टाइटेनियम-इंस्पायर्ड डिज़ाइन के साथ उनकी एस्थेटिक प्रिफरेंस की प्रायोरिटीज से मेल खाता है और उन्हें आसानी से शानदार पोर्ट्रेट कैप्चर करने में कैपेबल बनाता है। अपने इंप्रेसिव फीचर्स के साथ, हमें विश्वास है कि वाई 300 हमारे कंज्यूमर्स की मुख्य ज़रूरतों को पूरा करेगा और इस सेगमेंट में सबसे अलग दिखाई देगा।”

बॉटमलाइन के फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर तनाज भाटिया ने कहा, “वीवो और सुहाना खान को साथ लाना एक रिवार्डिंग कोलैबोरेशन रहा है। सुहाना का करिश्मा और मॉडर्न अट्रैक्शन वीवो के विजन और इथोज के साथ सीमलेसली से मेल खाता है। बॉटमलाइन मीडिया में, हम मीनिंगफुल पार्टनरशिप बनाने में गर्व महसूस करते हैं, और यह एक न्यू जेनरेशन की भावना को पूरी तरह से दर्शाता है।”

Check Also

iQoo set to launch flagship iQoo 13 with Snapdragon 8 Elite on December 3

आईकू 3 दिसंबर को स्नैपड्रैगन 8 एलीट के साथ फ्लैगशिप आईकू 13 लॉन्च करने के लिए है तैयार

नई दिल्ली. हाई-परफॉरमेंस स्मार्टफोन ब्रांड आईकू 3 दिसंबर को आईकू 13 लॉन्च करने के लिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *