मर्सिडीज़-बेंज ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ अपने कदम मजबूत किएः टॉप-एंड व्हीकल पोर्टफोलियो में 2 अत्यधिक अपेक्षित BEV लॉन्च किए, मर्सिडीज़-बेंज ने भारत में 200,000 कारें बेचने का कीर्तिमान बनाया:, मर्सिडीज़-बेंज फाईनेंशियल सर्विसेज़ ने भारत में 10,000 करोड़ रुपये के पोर्टफोलियो की महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।
पुणे. भारत के सबसे डिज़ायरेबल लग्ज़री कार निर्माता मर्सिडीज़-बेंज ने इस साल भारत में अपने 30 सालों के इतिहास में सबसे ज्यादा सेल दर्ज की है। मर्सिडीज़-बेंज ने जनवरी-दिसंबर 2024 में सबसे अच्छी सेल दर्ज करते हुए अपने ‘थ्री-स्टार’ वाहनों की विशिष्टता बरकरार रखी और भारतीय बाजार में इसकी ‘सबसे डिज़ायरेबल’ लग्ज़री कार ब्रांड की पहचान को मजबूत बनाया। कंपनी ने जनवरी-दिसंबर 2024 की अवधि में 19,565 नई कारों की रिकॉर्ड बिक्री की है। बाजार की चुनौतीपूर्ण स्थितियों के बाद भी ब्रांड ने 12.4 प्रतिशत की जबरदस्त वृद्धि की।
संतोष अय्यर, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ, मर्सिडीज़-बेंज इंडिया ने कहा ‘‘मर्सिडीज़-बेंज ने भारत में अब तक की सबसे अच्छी सेल्स परफॉर्मेंस दी है। इससे भारत के लिए इसकी प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है। यह ऐतिहासिक सेल मर्सिडीज़-बेंज के आकर्षक और दिलकश पोर्टफोलियो, सर्वश्रेष्ठ सर्विस और सुगम स्वामित्व के अनुभव, ग्राहकों के लिए विशेष अनुभवों, और आसान फाईनेंस के कारण हुई है, जिसने भारतीय ग्राहकों की महत्वाकांक्षाओं को जगा दिया। अपने फ्रैंचाइज़ी पार्टनर्स के साथ हम अपने मौजूदा नेटवर्क का लग्ज़री रूपांतरण जारी रखेंगे, और विकास की क्षमता वाले नए बाजारों की खोज करते रहेंगे।’’
संतोष अय्यर, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ, मर्सिडीज़-बेंज इंडिया ने कहा ‘‘मर्सिडीज़-बेंज अपने BEV रोडमैप के साथ लगातार नेतृत्व कर रही है तथा सस्टेनेबिलिटी की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत बना रही है। 2025 के लिए हमारे उत्पादों की शुरुआत दो बहु-प्रतीक्षित बीईवीः EQ टेक्नोलॉजी के साथ आईकोनिक G580 और ‘मेड-इन-इंडिया’ EQS SUV 450 कर रहे हैं। G580 के साथ जी-क्लास की इलेक्ट्रिक रेंज में ऑफ-रोड क्षमताओं की शुरुआत हो रही है, और लग्ज़री, परफॉर्मेंस, एवं सस्टेनेबिलिटी में नए मानकों के साथ असीमित संभावनाएं मिल रही हैं। EQS SUV की भारत में सफलता के बाद हमें इसका दूसरा वैरिएंट, EQS SUV 450, 5-सीटर कॉन्फिगुरेशन पेश करने की खुशी है। EQS SUV 450 में प्रगतिशील टेक्नोलॉजी, बेजोड़ लग्ज़री, और पर्याप्त स्पेस है, तथा यह एक सस्टेनेबल वाहन है।’’ मर्सिडीज़-बेंज में हम डिजिटल युग में मोबिलिटी का भविष्य निर्धारित करते रहेंगे और ग्राहक अनुभव, सेवा पेशकशों, इनोवेटिव उत्पादों, एवं सस्टेनेबिलिटी का विकास करते रहेंगे। हम खास भारत के लिए अनुकूलित समाधानों द्वारा उत्कृष्टता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं ताकि हमारे ग्राहकों को स्वामित्व का सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्राप्त हो।’’
मर्सिडीज़-बेंज ने भारत में 2024 की सभी चार तिमाहियों में ‘सर्वश्रेष्ठ तिमाही’ दर्ज करते हुए अब तक की सबसे अच्छी वार्षिक सेल दर्ज की है। इस बेहतरीन सेल्स में नए लॉन्च किए गए और मौजूदा वाहन पोर्टफोलियो तथा बेहतर रिटेल ग्राहक अनुभव की महत्वपूर्ण भूमिका थी। मर्सिडीज़-बेंज के एंट्री, कोर और टॉप-एंड वाहन सेगमेंट की मांग मजबूत बनी रही, और नए एवं मौजूदा उत्पादों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। 2024 में मर्सिडीज़-बेंज ने 14 नए उत्पाद लॉन्च किए, जिनमें 9 आकर्षक टॉप-एंड वाहन भारतीय बाजार में उतारे गए, जिनकी ओर ग्राहक आकर्षित हुए और उनकी इच्छा उत्पन्न हुई, जो मर्सिडीज़-बेंज के उद्देश्य अनुरूप है।
मर्सिडीज़-बेंज ने भारत में 200,000 कारें बेचने का कीर्तिमान बनाया:
1994 से भारत में बिकी 200,000 मर्सिडीज़-बेंज में से 100,000 कारें पिछले 6 सालों (2019-2024) में बिकीं। इनमें से पहली 50,000 कारें बिकने में 20 साल (1994-2013) का समय लगा, अगली 50,000 कारें 2014 से 2018 के बीच 5 सालों में बिकीं। पिछले एक दशक (2014-2024) में मर्सिडीज़-बेंज ने 150,000 नई मर्सिडीज़-बेंज कारें बेचीं, जिससे भारत के विभिन्न हिस्सों में सफल हो रहे भारतीय ग्राहकों की बढ़ती समृद्धि और महत्वाकांक्षा प्रदर्शित होती है।
मर्सिडीज़-बेंज फाईनेंशियल सर्विसेज़ का भारत में पोर्टफोलियो बढ़कर 10,000 करोड़ रुपये हुआ:
मर्सिडीज़-बेंज फाईनेंशियल सर्विसेज़ का पेनेट्रेशन बढ़कर 50% पहुँचा। यह भारत में बिकने वाली हर दूसरी मर्सिडीज़-बेंज के लिए मर्सिडीज़-बेंज ग्राहकों का पसंदीदा फाईनेंसर रहा। मर्सिडीज़-बेंज फाईनेंशियल सर्विसेज़ ने ग्राहकों को मन की शांति प्रदान करते हुए मजबूत वैल्यू प्रपोज़िशन और बेजोड़ सेवाओं के साथ 80% का महत्वपूर्ण इंश्योरेंस पेनेट्रेशन हासिल किया।
Corporate Post News