
सीकर. केटीएम यूरोपीय रेसिंग दिग्गज ने सीकर में असाधारण केटीएम स्टंट शो का आयोजन किया। इसका आयोजन पेशेवर स्टंट राइडर्स के उम्दा स्टंट राइड्स एवं ट्रिक्स का प्रदर्शन करने के लिये किया गया था। अमित नंदी प्रेसिडेंट-प्रोबाइकिंग बजाज ऑटो लिमिटेड ने कहा केटीएम अपनी उच्च प्रदर्शन वाली रेसिंग बाइक्स के लिए विख्यात है। प्रत्येक बड़े शहर में पेशेवर स्टंट आयोजित होते हैं और अगले कुछ महीनों में इनके पैमाने में और बढ़ोतरी होगी। केटीएम एक्सक्लूसिव प्रमुख ब्रांड है और हम केटीएम ग्राहकों को विशिष्ट रूप से केटीएम अनुभव उपलब्ध कराने के लिये तत्पर हैं। शो में किये गये शानदार स्टंट ने शहरवासियों को खूब रोमांचित किया। अभी तक केटीएम स्टंट शो का आयोजन कांचीपुरम, कोयंबटूर, चैन्नई, विजयपूर, लखनऊ, इंदौर, औरंगाबाद, जम्मू, राजकोट और कई अन्य शहरों में किया जा चुका है।
Corporate Post News