
नई दिल्ली. यूसी ब्राउजर पर 3.6 करोड़ से अधिक लघु वीडियो का संचय किया गया हैं। यह भारतीय बाजार के लघु रूप वाले कंटेंट के लिए लाइफ रिकॉर्डिंग शॉर्ट वीडियो ऐप है। स्ट्रीमकॉन एशिया 2019 में दर्शकों को संबोधित करते हुए डैमन शी ने कहा वर्ष 2018 लघु वीडियोज के लिए एक जबरदस्त वर्ष साबित हुआ है और हमें यूसी प्लेटफॉर्म पर लघु वीडियो बनाने वाले लोगों की संख्या में तेज वृद्धि देखकर बहुत खुशी हो रही है। इस कंपनी ने जी स्टूडियोज आरएसवीपी और रेड चिलीज जैसे प्रोडक्शन हाउसों के साथ कई फिल्मों के लिए ऑनलाइन एंटरटेनमेंट ट्रेंडिंग पार्टनर के तौर पर सफलता पूर्वक साझीदारी की है।
Corporate Post News