मंगलवार, सितंबर 16 2025 | 09:55:57 PM
Breaking News
Home / स्वास्थ्य-शिक्षा / राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाऐं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2023 —मुख्य परीक्षा परिणाम में असफल अभ्यर्थियों को प्राप्तांकों की पुनर्गणना का अवसर
Rajasthan State and Subordinate Services Combined Competitive Examination—2023, 8th Phase Interview Letter Uploaded

राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाऐं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2023 —मुख्य परीक्षा परिणाम में असफल अभ्यर्थियों को प्राप्तांकों की पुनर्गणना का अवसर

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2023 के मुख्य परीक्षा परिणाम में असफल रहे अभ्यर्थियों (हॉरिजोंटल श्रेणी- विभागीय कर्मचारी, भूतपूर्व सैनिक, उत्कृष्ट खिलाड़ी व दिव्यांग वर्ग के अतिरिक्त) को नियमानुसार प्राप्तांको की पुनर्गणना कराने का अवसर दिया गया है।

 

आयोग सचिव ने बताया कि इस परीक्षा के तहत 2 जनवरी 2025 को जारी मुख्य परीक्षा परिणाम में असफल रहे अभ्यर्थियों (उक्त वर्णित श्रेणी व वर्ग के अभ्यर्थियों के अतिरिक्त) को यह अवसर दिया जा रहा है। उक्तानुसार अभ्यर्थी 3 अप्रेल से 12 अप्रेल 2025 की रात्रि 12 बजे तक पुनः गणना हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

 

प्राप्तांकों की पुनः गणना के लिए आयोग की वेबसाइट पर एग्जाम डैशबोर्ड में उपलब्ध लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। प्राप्तांकों की पुनर्गणना के लिए प्रति प्रश्न 25 रु की दर से शुल्क का ऑनलाइन ही भुगतान करना होगा। ऑफलाइन रूप से प्रस्तुत प्रार्थना-पत्र एवं शुल्क स्वीकार्य नहीं होगा। नियमों में मात्र प्राप्तांकों की पुनर्गणना का ही प्रावधान होने के कारण उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन किसी भी परिस्थिति में नहीं किया जाएगा।

Check Also

आईआईटी मंडी के शोधकर्ताओं ने विकसित की लचीली एवं टिकाऊ 2डी सामग्री निर्माण तकनीक – अगली पीढ़ी की तकनीकों के लिए वरदान

इस खोज से फ्लेक्सिबल इलेक्ट्रॉनिक्स, पहनने योग्य मेडिकल सेंसर, हल्के सोलर सेल, अगली पीढ़ी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *