मुंबई. लघु उद्योग विकास बैंक ऑफ इंडिया (SIDBI) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक श्री मनोज मित्तल ने मुंबई के दादर (पश्चिम) स्थित नए क्षेत्रीय एवं शाखा कार्यालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्री प्रकाश कुमार, उप प्रबंध निदेशक, SIDBI एवं ठाणे स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (TSSIA) से श्री नंदन खांबेटे भी उपस्थित रहे।
SIDBI लगातार सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (MSMEs) के लिए ऋण प्रवाह बढ़ाने हेतु नए कदम उठा रहा है। “समय पर और पर्याप्त क्रेडिट” देना SIDBI का मूलमंत्र है। बैंक ने अपनी पूरी ऋण प्रक्रिया को डिजिटाइज कर दिया है, जिससे 48 घंटे के भीतर वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।
MSME अब SIDBI की मदद से ग्रीन एनर्जी, क्लीनर प्रोडक्शन और ऊर्जा दक्षता में निवेश कर सकते हैं, जो उन्हें टिकाऊ और प्रतिस्पर्धी बनाएगा तथा देश की ऊर्जा स्वतंत्रता और कार्बन न्यूट्रैलिटी की प्रतिबद्धता में योगदान देगा।
मुंबई शाखा ने क्षेत्र के MSMEs को अधिक सहायता देने, ग्राहक संख्या और वितरण बढ़ाने का संकल्प लिया है। साथ ही यह शाखा MSMEs, उद्योग संघों एवं अन्य हितधारकों के साथ मिलकर केंद्रित वित्तीय सहयोग उपलब्ध कराएगी।
कार्यक्रम के दौरान सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों को ₹15 लाख से ₹20 करोड़ तक के टर्म लोन की स्वीकृति पत्र जारी किए गए, जिनका उपयोग संयंत्र व मशीनरी खरीदने तथा इकाइयों के विस्तार/आधुनिकीकरण हेतु होगा।
इस अवसर पर लगभग 100 MSMEs, गणमान्य व्यक्तियों, उद्योग संघों के प्रतिनिधियों एवं अन्य हितधारकों ने उपस्थिति दर्ज कराई। नया SIDBI शाखा कार्यालय पार्क प्लाज़ा बिल्डिंग, वीएस आगाशे रोड, ऑफ भवानी शंकर रोड, दादर (पश्चिम), मुंबई की तीसरी मंजिल पर स्थित है।