शनिवार, सितंबर 13 2025 | 09:38:19 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / ASK एसेट एंड वेल्थ मैनेजमेंट ग्रुप ने प्रसन्न श्रीवास्तव को बनाया ग्रुप चीफ मार्केटिंग एवं डिजिटल ऑफिसर (CMDO)
,ASKWealthManagement ,Leadership ,PrasannShrivastava ,MarketingLeadership ,WealthManagement ,DigitalTransformation

ASK एसेट एंड वेल्थ मैनेजमेंट ग्रुप ने प्रसन्न श्रीवास्तव को बनाया ग्रुप चीफ मार्केटिंग एवं डिजिटल ऑफिसर (CMDO)

मुंबई. ब्लैकस्टोन समर्थित ASK एसेट एंड वेल्थ मैनेजमेंट ग्रुप ने प्रसन्न श्रीवास्तव को ग्रुप चीफ मार्केटिंग एवं डिजिटल ऑफिसर (CMDO) नियुक्त किया है। यह नियुक्ति ASK के ब्रांड को और मज़बूत बनाने और ग्राहक जुड़ाव (क्लाइंट एंगेजमेंट) को गहरा करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

 

प्रसन्न श्रीवास्तव के पास दो दशकों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने प्रमुख वित्तीय संस्थानों में मार्केटिंग, कम्युनिकेशन और नेतृत्व की भूमिकाओं में कार्य किया है और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, क्लाइंट एंगेजमेंट और रेपुटेशन मैनेजमेंट को शामिल करते हुए सफल ब्रांड रणनीतियाँ विकसित की हैं।

 

सुनील रोहोकाले, सह-संस्थापक, सीईओ एवं एमडी, ASK एसेट एंड वेल्थ मैनेजमेंट ग्रुप ने कहा: “हमें प्रसन्न का एक बार फिर ASK परिवार में स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। उनका मार्केटिंग नेतृत्व और वित्तीय सेवाओं की गहरी समझ हमारे विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगी। हम उनके नेतृत्व में क्लाइंट-फर्स्ट फिलॉसफी को और मज़बूत बनाने की उम्मीद करते हैं।”

 

नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रसन्न श्रीवास्तव ने कहा: “ASK की विकास यात्रा के इस रोमांचक दौर में वापस आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मैं ऐसी ब्रांड पहलें संचालित करने के लिए तत्पर हूँ, जो ASK की विशेष क्षमताओं को प्रदर्शित करें, ग्राहकों से संबंध मज़बूत करें और ग्रुप की महत्वाकांक्षी विस्तार योजनाओं को समर्थन दें।”

 

प्रसन्न ने अपने करियर की शुरुआत विज्ञापन क्षेत्र से की थी और बाद में वित्तीय सेवाओं की कई अग्रणी कंपनियों में मार्केटिंग नेतृत्व की भूमिकाएँ निभाईं। यह नियुक्ति इस बात का संकेत है कि ASK अपने एसेट और वेल्थ मैनेजमेंट व्यवसाय में एक भविष्य-तैयार, ग्राहक-केंद्रित ब्रांड बनाने के लिए दीर्घकालिक प्रतिबद्ध है।


Check Also

CCTE को 10 CFR Part 810 लाइसेंस मिला, अमेरिका-भारत सिविल न्यूक्लियर साझेदारी को बढ़ावा

अमेरिका-भारत सिविल न्यूक्लियर सहयोग में नया अध्याय: अमेरिकी सरकार ने भारत के लिए थोरियम-आधारित ANEEL …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *