कोच्चि. साउथ इंडियन बैंक ने ग्राहकों के लिए नई डिजिटल सुविधा ‘लोन अगेंस्ट म्यूचुअल फंड्स’ की शुरुआत की है। इस सुविधा के तहत निवेशक अब अपने म्यूचुअल फंड निवेश के बदले तत्काल लोन प्राप्त कर सकेंगे। लोन की पूरी प्रक्रिया डिजिटल और पेपरलेस है, जिससे त्वरित स्वीकृति और वितरण संभव होगा।
यह सेवा बैंक ने आर्क नियो फाइनेंशियल सर्विसेज के साथ साझेदारी में शुरू की है, जो DhanLAP डिजिटल प्लेटफॉर्म का संचालन करता है। साउथ इंडियन बैंक के चीफ जनरल मैनेजर एवं हेड–रिटेल एसेट्स, श्री संजय कुमार सिन्हा ने कहा, “यह पहल निवेशकों को उनकी तात्कालिक वित्तीय जरूरतें पूरी करने का विकल्प देती है, वह भी बिना अपने निवेश लक्ष्यों से समझौता किए। डिजिटल तकनीक के ज़रिए हम तेज, सुरक्षित और लचीले वित्तीय समाधान उपलब्ध कराना चाहते हैं।”
ग्राहक आसानी से पैन और आधार के माध्यम से KYC पूरा करके इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इसके बाद वे अपने म्यूचुअल फंड निवेश पर आधारित ओवरड्राफ्ट तक पहुँच सकते हैं। यह सुविधा 18 से 75 वर्ष तक के सभी व्यक्तियों के लिए उपलब्ध है, चाहे वे बैंक के मौजूदा ग्राहक हों या नहीं।
- इक्विटी म्यूचुअल फंड्स पर फंड वैल्यू का अधिकतम 50% तक लोन मिलेगा।
- डेट म्यूचुअल फंड्स पर फंड वैल्यू का अधिकतम 70% तक लोन उपलब्ध होगा।
इससे निवेशकों को अपनी ज़रूरत पड़ने पर फंड का उपयोग करने की सुविधा मिलेगी, जबकि उनका निवेश जारी रहेगा और उस पर रिटर्न भी मिलता रहेगा।