शुक्रवार, अक्तूबर 31 2025 | 06:35:41 AM
Breaking News
Home / रीजनल / राजस्थान आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष निर्वाचित हुये मोहन सिंह

राजस्थान आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष निर्वाचित हुये मोहन सिंह

वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनित गोविन्द नाटाणी, प्रदेश महासचिव मनोनित रमेश चंद शर्मा

जयपुर, राजस्थान आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ के द्विवार्षिक चुनाव सोमवार को सेक्टर 8 सामुदायिक केन्द्र, मानसरोवर, जयपुर में आयोजित किया गया प्रदेशाध्यक्ष पद पर मोहन सिंह को निर्वाचित किया गया निर्वाचान अधिकारी टी.एस. मीणा एवं आर.पी. शर्मा, जगमोहन सिंह की टीम ने पारदर्शी तरीके से चुनाव करवाये जीत के पश्चात् नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहन सिंह को तत्कालीन अध्यक्ष दशरथ कुमार एवं मुख्य अभियंता टी.एस. मीणा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहन सिंह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष द्वारा अपनी नवगठित कार्यकारिणी में कार्यकारी अध्यक्ष दारा सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोविन्द नाटाणी उपाध्यक्ष रोहित सिंह उमेश देवडा जोधपुर संजय झा उदयपुर महासचिव रमेश चंद शर्मा संयुक्त महासचिव मनुज ठाकुर मो. युसुफ खान संगठन सचिव दीपक बिस्सा जोधपुर कोषाध्यक्ष महेश शर्मा परामर्श सचिव विजय सिंह समन्वय सचिव हिमांशु माथुर महिला सचिव नेहा चैधरी प्रचार सचिव जिनेश शर्मा कार्यालय सचिव आनन्द सिंह खेल सचिव मधुर मलिक को मनोनित किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं नवगठित कार्यकारिणी को अनुसूचित जाति जनजाति समन्वय परिषद के अध्यक्ष अशोक सामरिया निवर्तमान अध्यक्ष दशरथ कुमार महामंत्री प्रदीप शर्मा कार्यकारी अध्यक्ष भगवती प्रसाद सहित कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्षों ने बधाई दी।

Check Also

श्री बावड़ी बालाजी धाम में 11वां भक्ति भजन जागरण भव्य रूप से संपन्न

भजन कलाकारों ने भक्ति रस में डुबोया माहौल, पूर्व विधायक ने सड़क निर्माण का किया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *