मंगलवार, दिसंबर 09 2025 | 03:21:20 PM
Breaking News
Home / मनोरंजन / ‘पापा आपकी याद आती है’, धर्मेंद्र की बर्थ एनिवर्सरी पर ईशा देओल का इमोशनल पोस्ट, भतीजे की पोस्ट ने खींचा ध्यान
'I miss you, Papa': Esha Deol's emotional post on Dharmendra's birth anniversary, nephew's post catches attention

‘पापा आपकी याद आती है’, धर्मेंद्र की बर्थ एनिवर्सरी पर ईशा देओल का इमोशनल पोस्ट, भतीजे की पोस्ट ने खींचा ध्यान

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र आज जीवित होते तो 90वां जन्मदिन मना रहे होते।

Mumbai. अभिनेत्री ईशा देओल ने अपने पिता धर्मेंद्र को उनकी जयंती पर याद किया और एक भावुक संदेश लिखा। अनदेखी तस्वीरें शेयर करते हुए ईशा देओल ने लिखा कि वो उन्हें बहुत ज्यादा याद करती हैं। अगर धर्मेंद्र जीवित होते तो 8 दिसंबर को 90 साल के हो जाते।

 

धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर को उनके 90वें जन्मदिन से कुछ हफ़्ते पहले हुआ था। परिवार और दोस्त उनका बर्थडे मनाने की तैयारी में थे, लेकिन उनके जाने से फिल्म इंडस्ट्री और परिवार में एक गहरा खालीपन बन गया। आज उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर, बेटी ईशा देओल और भतीजे अभय देओल ने उन्हें याद करते हुए भावुक पोस्ट लिखे।

 

ईशा ने अपने पिता के साथ कई तस्वीरें साझा करते हुए लिखा- “मेरे प्यारे पापा… हमारी डोर सबसे मजबूत थी। हम हर जन्म, हर लोक, हर दुनिया में साथ हैं। चाहे स्वर्ग हो या धरती- हम एक हैं। अभी के लिए मैंने आपको बहुत प्यार से अपने दिल के सबसे गहरे हिस्से में संभालकर रख लिया है, ताकि आप मेरे साथ इस पूरी जिंदगी चल सकें।”

 

उन्होंने आगे लिखा- “आपकी जादुई यादें… आपकी सीख, आपका मार्गदर्शन, आपकी गर्माहट, आपका बिना शर्त प्यार, आपकी गरिमा और आपकी ताकत- इन सबका मोल कोई नहीं चुका सकता। पापा, मैं आपको बहुत दर्द के साथ याद कर रही हूँ… आपकी वो गर्म बाँहें जो सबसे आरामदायक कंबल जैसी लगती थीं, आपके नर्म लेकिन मजबूत हाथ जिनमें अनकही बातें होती थीं, और आपका नाम लेकर पुकारना… जिसके बाद हमारी लंबी बातें, हँसी-मज़ाक और शायरियाँ शुरू हो जाती थीं।”

 

धर्मेंद्र की सीख को आगे बढ़ाने का वादा करते हुए ईशा ने लिखा- “आपकी ये सीख- ‘हमेशा विनम्र रहो, खुश रहो, स्वस्थ और मजबूत रहो’- मैं इसे गर्व से आगे बढ़ाऊँगी। मैं कोशिश करूँगी कि आपका प्यार उन लाखों लोगों तक पहुँचे जो आपको उतना ही चाहते हैं जितना मैं। पापा, मैं आपसे बहुत प्यार करती हूँ। आपकी बेटी, आपकी ईशा, आपकी बिट्टू।

 

अभय देओल ने धर्मेंद्र के साथ बचपन की एक फोटो शेयर की और उन्हें याद करते हुए लिखा, “यह 1985 या ’86 का साल रहा होगा। मुझे अभी-अभी डांट पड़ी थी इसलिए मैं उदास था। उन्होंने मुझे अपने पास बुलाया, मुझे अपने बगल में बिठाया और कहा, ‘रोशनी देखो’, और फोटोग्राफर से यह तस्वीर क्लिक करवाई। मैं उस पल का इंतजार कर रहा हूं जब मैं उन्हें फिर से मुझसे ये शब्द कहते हुए सुनूंगा, जब मेरा समय आएगा। आज उनका जन्मदिन था।”

 

इससे पहले, धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी थी। उन्होंने लिखा था, “धरम जी, वह मेरे लिए बहुत कुछ थे। प्यारे पति, हमारी दो बेटियों, ईशा और अहाना के प्यारे पिता, दोस्त, दार्शनिक, मार्गदर्शक, कवि, जरूरत के हर समय मेरे ‘काम आने वाले’ व्यक्ति – असल में, वह मेरे लिए सब कुछ थे! और अच्छे और बुरे समय में हमेशा रहे हैं।”

Check Also

WPL 2026: Mumbai Indians re-buy most of their champion team players

WPL 2026: मुंबई इंडियंस ने अपनी चैंपियन टीम के अधिकतर खिलाड़ियों को फिर खरीदा

ऑक्शन में हमारी रणनीति पुराने खिलाड़ियों को वापस लाने की रही: नीता अंबानी, नीता अंबानी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *