गुरुवार, जनवरी 22 2026 | 12:40:04 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन लिमिटेड ने Q3FY26 में रू. 72.81 करोड़ का ओपरेशनल रेवन्यु दर्ज किया, Y-o-Y 28.1% की वृद्धि हुई

बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन लिमिटेड ने Q3FY26 में रू. 72.81 करोड़ का ओपरेशनल रेवन्यु दर्ज किया, Y-o-Y 28.1% की वृद्धि हुई

सालाना बढ़त के साथ रू. 8.06 करोड़ रहा, शुद्ध लाभ साल-दर-साल 2 गुना से अधिक बढ़कर रू. 48.91 लाख हुआ

 

सुरत. BigBloc Construction Limited, एयरेटेड ऑटोक्लेव्ड कंक्रीट (AAC) ब्लॉक्स, ब्रिक्स और ALC पैनल्स के भारत के अग्रणी निर्माताओं में से एक बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन लिमिटेड ने Q3FY26 में ओपरेशन्स से रू. 72.81 करोड़ का कोन्सोलिडेटेड रेवन्यु दर्ज किया, जो Q3FY25 के रू. 56.82 करोड़ की तुलना में 28.1% की वर्ष-दर-वर्ष (YoY) वृद्धि दर्शाता है। Q3FY26 के लिए EBITDA रू. 8.06 करोड़ (EBITDA मार्जिन 11.06%) रहा, जो Q3FY25 के रू. 6.11 करोड़ (EBITDA मार्जिन 10.75%) की तुलना में 31.79% की वृद्धि दर्शाता है। Q3FY26 में कंपनी का कोन्सोलिडेटेड नेट प्रोफिट रू. 48.91 लाख रहा, जो Q3FY25 के रू. 15.28 लाख की तुलना में 220% YoY वृद्धि को दर्शाता है।

 

 

 

Q3FY26 में कोन्सोलिडेटेड केपेसिटी युटिलाईझेशन लगभग 67% रहा। तीसरी तिमाही में Starbigbloc Building Material Ltd और BigBloc Building Elements Pvt Ltd में केपेसिटी युटिलाईझेशन क्रमशः 90% और 63% रहा, जबकि Siam Cement Bigbloc Construction Technologies Private Ltd में यह 51% था।

 

 

 

कंपनी के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए नारायण साबू, चेयरमैन, बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन लिमिटेड ने कहा, “कंपनी का ओपरेशनल ईम्प्रुवमेन्ट चुनौतीपूर्ण माहौल में हमारी एक्झिक्युशन स्ट्रेन्थ और बिझनेस रेझिलियन्स दर्शाता है। Starbigbloc Building Material और BigBloc Building Elements के बीच प्रस्तावित विलय, साथ ही इंदौर ग्रीनफील्ड AAC सुविधा, हमारे पैमाने, प्रतिस्पर्धात्मकता और भविष्य की तैयारी को मजबूत करेंगे। हमारी ओपरेशनल एक्सिलन्स, प्रोडक्ट ईन्नोवेशन, स्ट्रेटेजिक एक्सपान्शन, ESG-संगत संचालन और शेयरधारकों के लिए लोन्ग टर्म वेल्यू क्रिएशन पर केंद्रित रहेगी।”

 

 

2015 में स्थापित, बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन लिमिटेड AAC ब्लॉक क्षेत्र की सबसे बड़ी और एकमात्र लिस्टेड कंपनी है, जिसकी कुल स्थापित क्षमता 1.3 मिलियन क्यूबिक मीटर प्रति वर्ष है। कंपनी के संयंत्र गुजरात (खेड़ा, उमरगांव, कपडवंज) और महाराष्ट्र (वाडा) में स्थित हैं। हाल ही में, कंपनी ने इंदौर (मध्य प्रदेश) में भारत की सबसे बड़ी ग्रीनफील्ड AAC ब्लॉक्स विनिर्माण इकाई स्थापित करने हेतु खसरा क्षेत्र में लगभग 57,500 स्क्वेर मीटर भूमि का अधिग्रहण किया है। बिगब्लॉक AAC उद्योग की उन चुनिंदा कंपनियों में से है जो कार्बन क्रेडिट उत्पन्न करती हैं।

 

 

StarBigBloc Building Material, जो बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन लिमिटेड की सहायक कंपनी है, उसने इंदौर प्रोजेक्ट के लिए TPC, भूमि पंजीकरण, ग्राम पंचायत स्वीकृति और NA आदेश सहित सभी प्रमुख अनुमोदन प्राप्त कर लिए हैं। नियामकीय मंजूरियों के साथ, कंपनी भारत की सबसे बड़ी ग्रीनफील्ड AAC ब्लॉक्स विनिर्माण सुविधा विकसित करने के लिए तैयार है, जो टिकाऊ निर्माण सामग्री में उसकी नेतृत्व स्थिति को और मजबूत करेगा।

 

 

दिसंबर 2025 को समाप्त नौ महीनों के लिए, कंपनी ने ओपरेशन्स से रू. 196.48 करोड़ का राजस्व दर्ज किया, जो रू. 160.05 करोड़ की तुलना में 22.8% YoY वृद्धि दर्शाता है। FY26 के नौ महीनों के लिए EBITDA रू. 11.24 करोड़ रहा है।

15 अक्टूबर, 2025 को Starbigbloc Building Material Ltd (ट्रांसफरर कंपनी) और Bigbloc Building Elements Pvt Ltd (ट्रांसफरी कंपनी) दोनों के बोर्ड्स ने कंपनियों के विलय के प्रस्ताव को मंजूरी दी। यह विलय रणनीतिक विकास को गति देने, परिचालन दक्षता बढ़ाने और हितधारकों के मूल्य में वृद्धि करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

 

 

उत्पाद पोर्टफोलियो में विविधता लाते हुए, कंपनी ने उमरगांव सुविधा के माध्यम से कंस्ट्रक्शन केमिकल्स सेगमेंट में प्रवेश किया है, जहां ब्लॉक जॉइन्टिंग मोर्टार, रेडी मिक्स प्लास्टर और टाइल एडहेसिव्स का निर्माण किया जा रहा है,जो बिल्डिंग मटिरियल्स ईन्डस्ट्री के उच्च-विकास वाले बाजार हैं।

 

 

कंपनी ने ESG वर्ल्ड पर अपना ESG प्रोफाइल लॉन्च किया है, जो वैश्विक स्थिरता मानकों, पारदर्शिता और जिम्मेदार व्यवसाय प्रथाओं के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को पुनः पुष्टि करता है। कंपनी की वेबसाइट के सस्टेनेबिलिटी सेक्शन के माध्यम से उपलब्ध यह प्रोफाइल निवेशकों, विश्लेषकों, ESG रेटिंग एजेंसियों और वित्तीय संस्थानों को वैश्विक फ्रेमवर्क्स के अनुरूप प्रमुख ESG मीट्रिक्स पर प्रदर्शन ट्रैक करने में सक्षम बनाती है।

 

 

सस्टेनेबिलिटी के मोर्चे पर, बिगब्लॉक और उसकी सहायक कंपनियों में कुल स्थापित सौर ऊर्जा क्षमता 2,375 kW हो चुकी है। इस पहल के साथ, कंपनी अब अपनी लगभग 22% बिजली आवश्यकता नवीकरणीय ऊर्जा से पूरी कर रही है, जो उसके दीर्घकालिक ESG लक्ष्यों के अनुरूप है।

Check Also

Jio Financial Services

जियो ब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट अडवाइज़र्स ने लॉन्च की वेबसाइट, निवेश सलाह कारोबार के कमर्शियल लॉन्च की तैयारी तेज

अर्ली एक्सेस कैंपेन शुरू, निवेशकों को प्रोडक्ट अपडेट्स के लिए रजिस्ट्रेशन का मौका, ब्लैकरॉक की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *