शनिवार, जनवरी 31 2026 | 08:08:02 PM
Breaking News
Home / रीजनल / इंडिया स्टोनमार्ट 2026: जयपुर में 5 में 8 फरवरी तक आयोजन होगा

इंडिया स्टोनमार्ट 2026: जयपुर में 5 में 8 फरवरी तक आयोजन होगा

राजस्थान के पत्थर उद्योगों को मिलेगा बढ़ावा, प्रदेश देश-विदेश के प्रतिभागियों के स्वागत के लिए तैयार, प्रदेश की निवेश संभावनाओं को परफॉर्मेंस में बदल रही राज्य सरकार, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़

जयपुर। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि इंडिया स्टोन मार्ट के आयोजन से राजस्थान के पत्थर उद्योग को प्रोत्साहन मिलेगा। प्रदेश के कारीगरों को देश-विदेश में इस क्षेत्र की नवीनतम तकनीक की जानकारी मिल सकेगी। रीको, सीडोस और लघु उद्योग भारती के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित यह कार्यक्रम नीति संवाद, तकनीक और वैश्विक सहयोग का अंतरराष्ट्रीय मंच बनेगा।
कर्नल राठौड़ ने शुक्रवार को इंडिया स्टोन मार्ट 2026 के संबंध में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान इस आयोजन में शामिल होने वाले देश-विदेश के प्रतिभागियों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है। पत्थर उद्योग क्षेत्र से जुडे सभी हितधारकों को एक अंतरराष्ट्रीय मंच उपलब्ध कराने के लिए वर्ष 2000 में शुरू हुए इंडिया स्टोन मार्ट का इस वर्ष 13वां संस्करण है। यह अब तक का सबसे भव्य आयोजन होगा। इसमें चीन, तुर्की, ईरान, थाइलैंड, इटली सहित अन्य देशों से प्रदर्शक भी शामिल होंगे।

स्टोनमार्ट के संयोजक नटवर अजमेरा ने कहा

इंडिया स्टोनमार्ट के संयोजक नटवर अजमेरा ने बताया कि इस बार इंडिया स्टोनमार्ट 2026 अपने इतिहास का सबसे बड़ा संस्करण होने जा रहा है। आयोजन लगभग 25,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में किया जा रहा है, जिसमें 539 स्टॉल्स लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस संस्करण की सबसे बड़ी विशेषता इसकी अभूतपूर्व अंतरराष्ट्रीय भागीदारी है।पहली बार चीन, तुर्की, ईरान, थाईलैंड, इटली, स्पेन, यूनाइटेड किंगडम और यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका जैसे 8 देशों से प्रदर्शक इंडिया स्टोनमार्ट में भाग ले रहे हैं। यह वैश्विक विश्वास और आयोजन की अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा को दर्शाता है।

लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय सह महामंत्री नरेश पारीक ने कहा –

नरेश पारीक ने कहा कि इंडिया स्टोनमार्ट 2026 एमएसएमई के लिए एक मजबूत और विश्वसनीय वैश्विक मंच बन चुका है। उन्होंने कहा कि लघु उद्योग भारती के तत्वावधान में यह आयोजन छोटे और मध्यम उद्यमों को अंतरराष्ट्रीय बाजार, नई तकनीक और निवेशकों से सीधे जोड़ने का कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस मंच के माध्यम से एमएसएमई को न केवल व्यापारिक अवसर मिलते हैं, बल्कि नीति-संवाद और उद्योग से जुड़े मुद्दों को सरकार तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम भी मिलता है।

RUDA की मैनेजिंग डायरेक्टर मनीषा अरोड़ा जी ने कहा

राजस्थान अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (RUDA) की मैनेजिंग डायरेक्टर मनीषा अरोड़ा जी ने कहा कि इंडिया स्टोनमार्ट 2026 राज्य के शहरी विकास, इंफ्रास्ट्रक्चर और डिज़ाइन इकोसिस्टम को नई दिशा देगा। उन्होंने कहा कि स्टोन इंडस्ट्री का उपयोग स्मार्ट सिटी, अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर और सस्टेनेबल आर्किटेक्चर में बढ़ाने की दिशा में यह आयोजन महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

CDOS के CEO मुकुल रस्तोगी जी ने कहा

सीडीओएस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मुकुल जी ने कहा कि इंडिया स्टोनमार्ट 2026 को एक इंटीग्रेटेड, टेक्नोलॉजी-ड्रिवन और ग्लोबली कनेक्टेड प्लेटफॉर्म के रूप में विकसित किया गया है।
उन्होंने बताया कि डिजिटल टूल्स, डेटा-ड्रिवन एक्सहिबिशन मैनेजमेंट और इंटरनेशनल आउटरीच के माध्यम से प्रदर्शकों और खरीदारों को बेहतर व्यावसायिक अनुभव प्रदान किया जाएगा।

CDOS के चेयरमैन दीपक अजमेरा ने कहा

सीडीओएस के चेयरमैन दीपक अजमेरा ने कहा कि इंडिया स्टोनमार्ट 2026 को विश्व-स्तरीय मानकों के अनुरूप आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस बार आयोजन में तकनीक, डिज़ाइन, सस्टेनेबिलिटी और नवाचार पर विशेष फोकस रखा गया है। उन्होंने कहा कि डिजिटल एग्ज़िबिशन ऐप, मल्टी-लैंग्वेज वेबसाइट, अंतरराष्ट्रीय रोडशो, ओडीओपी पवेलियन, स्टूडेंट कॉम्पिटिशन और पॉलिसी डायलॉग जैसे कई नवाचार पहली बार इस संस्करण का हिस्सा हैं, जो आयोजन को एक समग्र औद्योगिक प्लेटफॉर्म बनाते हैं।

लघु उद्योग भारती की राष्ट्रीय सचिव अंजू सिंह ने कहा

लघु उद्योग भारती की राष्ट्रीय सचिव अंजू सिंह ने कहा कि इंडिया स्टोनमार्ट 2026 एमएसएमई सेक्टर के लिए एक सशक्त, विश्वसनीय और अवसरों से भरपूर वैश्विक मंच बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन छोटे और मध्यम उद्योगों को न केवल अंतरराष्ट्रीय बाजारों से जोड़ता है, बल्कि उन्हें नई तकनीक, डिज़ाइन इनोवेशन और नीति-संवाद का सीधा लाभ भी प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि लघु उद्योग भारती का उद्देश्य एमएसएमई को आत्मनिर्भर, प्रतिस्पर्धी और वैश्विक स्तर पर सक्षम बनाना है, और इंडिया स्टोनमार्ट 2026 इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

लघु उद्योग भारती के पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष योगेश गौतम जी ने कहा

लघु उद्योग भारती के पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष योगेश गौतम जी ने कहा कि इंडिया स्टोनमार्ट 2026 भारतीय स्टोन उद्योग के लिए नीति, व्यापार और वैश्विक विश्वास का एक मजबूत संगम है। उन्होंने कहा कि इस तरह के अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजनों से न केवल उद्योग को नई दिशा मिलती है, बल्कि एमएसएमई को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के अनुरूप खुद को तैयार करने का अवसर भी मिलता है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की स्टोन इंडस्ट्री में संसाधन, कौशल और उद्यमशीलता की अपार संभावनाएं हैं, और इंडिया स्टोनमार्ट 2026 इन संभावनाओं को निवेश, निर्यात और रोजगार में बदलने का एक प्रभावी मंच सिद्ध होगा।

ओडीओपी पवैलियन होगा खास

कर्नल राठौड़ ने बताया कि आयोजन में राजस्थान में एक जिला एक उत्पाद के तहत चयनित पत्थर के उत्पादों के प्रदर्शन के लिए एक विशेष पवैलियन बनाया जाएगा। इससे प्रदेश के इन उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी। इससे इन उत्पादों के निर्यात में वृद्धि होगी और रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

प्रदेश के स्पष्ट नेतृत्व और नीति से मिली नई दिशा

 

कर्नल राठौड़ ने कहा कि राजस्थान को स्पष्ट नेतृत्व और नीति से नई दिशा मिला है। पिछले दो साल में निवेश प्रोत्साहन के लिए नई नीतियां और योजनाएं लागू की गई हैं। राज्य सरकार के इन प्रयासों के कारण राजस्थान एक बेहतरीन निवेश गंतव्य बन गया है। राइजिंग राजस्थान के तहत किए गए 35 लाख करोड़ रुपये के एमओयू में से 8 लाख करोड़ रुपये से अधिक के एमओयू पर काम शुरू हो गया है।

सरकारी के साथ ही निजी क्षेत्र में रोजगार दे रही राज्य सरकार

कर्नल राठौड़ ने कहा कि पिछले दो वर्ष में राज्य सरकार ने युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में बेहतरीन काम किया है। अब तक राजकीय क्षेत्र में एक लाख से अधिक युवाओं को नियुक्तियां दी जा चुकी हैं और 1.54 लाख पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। निजी क्षेत्र में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए निवेश समझौतों को धरातल पर उतारा जा रहा है। इस क्रम में राइजिंग राजस्थान, प्रवासी राजस्थानी दिवस का सफल आयोजन किया गया है। साथ ही, प्रदेश के युवाओं को खुद का रोजगार शुरू करने के लिए उद्योग एवं वाणिज्य विभाग द्वारा हाल ही में नई योजना लागू की है। इस मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत 10 लाख रुपये तक का ब्याजमुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इसके तहत एक लाख युवाओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है।

कार्यक्रम के बारे में

  • जयपुर के जेईसीसी में 5-8 फरवरी तक आयोजन।
  • लगभग 25,000 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में भव्य प्रदर्शनी।
  • कुल 539 स्टॉल्स के माध्यम से स्टोन, मशीनरी और वैल्यू-एडेड उत्पादों का प्रदर्शन।
  • चीन, तुर्की, ईरान, थाइलैंड, इटली सहित अन्य देशों से प्रदर्शक शामिल होंगे।
  • यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त अरब अमीरात, ग्रीस, श्रीलंका, अफ़ग़ानिस्तान, मॉरीशस, जर्मनी और रूस सहित 20 से अधिक देशों से अंतरराष्ट्रीय विज़िटर्स, खरीदार, आर्किटेक्ट्स, डेवलपर्स और उद्योग प्रतिनिधियों की सहभागिता
  • जयपुर आर्किटेक्चर फेस्टीवल का आयोजन।
  • घरेलू और अंतरराष्ट्रीय खरीददारों और भारतीय प्रदर्शकों के बीच संवाद।
  • छात्रों एवं युवा प्रतिभाओं के लिए डिजाइन एवं नवाचार आधारित प्रतियोगिताएं।
  • ग्लोबल स्टोन टेक्नोलॉजी फोरम और नीति संवाद सत्र।

 

इंडिया स्टोनमार्ट 2026 का आयोजन 5 फरवरी से 8 फरवरी 2026 तक जयपुर एग्ज़िबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC), सीतापुरा, जयपुर में किया जाएगा।

राजस्थान को वैश्विक स्टोन हब बनाने की दिशा में सशक्त पहल

प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह स्पष्ट किया गया कि इंडिया स्टोनमार्ट 2026 राजस्थान को केवल प्राकृतिक संसाधनों का राज्य नहीं, बल्कि वैल्यू-ड्रिवन, टेक्नोलॉजी-ओरिएंटेड और ग्लोबली कनेक्टेड स्टोन इंडस्ट्री हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक निर्णायक कदम है। आयोजकों ने विश्वास जताया कि इंडिया स्टोनमार्ट 2026 से निवेश, निर्यात, तकनीक अपनाने और रोजगार सृजन के नए अवसर पैदा होंगे और यह आयोजन राजस्थान की औद्योगिक पहचान को वैश्विक मंच पर और मजबूत करेगा।

Check Also

असाडा में क्रेसर प्लांट की खुली मनमानी, नियमों को रौंदता अंधाधुंध खनन

धूल-धुएं से ढाणियों से लेकर स्कूल तक त्रस्त, शाम होते ही बनता दमघोंटू माहौल बालोतरा. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *