
नई दिल्ली. ई.कॉमर्स वेबसाइट flipkart ने flipkart days सेल का ऐलान किया है कि 1 अप्रैल से शुरू हुई flipkart sale 3 अप्रैल तक चलेगी। सेल में लैपटॉप, टेलिविजन, कैमरा और स्पीकर समेत कई इलेक्ट्रॉनिक प्रॉडक्ट पर 80 पर्सेंट तक का डिस्काउंट दिया जायगा। सेल में आसुस, एसर और एचपी जैसी कई ब्रैंडेड कंपनियों के लैपटॉप तगड़े डिस्काउंट पर दिए जाएगें जिनकी कीमत 13999 रुपये से शुरू हो रही है। इतना ही नहीं लैपटॉप पर 7500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। स्मार्टवॉच की ऐपल वॉच सीरीज 3 पर काफी अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है जिसके बाद यह 25900 रुपये में उपलब्ध है। ऐक्सिस बैंक के बज क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 10 पर्सेंट का एक्स्ट्रा ऑफ भी दिया जाएगा।
Corporate Post News