मंगलवार, नवंबर 04 2025 | 01:52:59 AM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / OPPO RENO और OPPO RENO 10X ZOOM एडिशन लॉन्च

OPPO RENO और OPPO RENO 10X ZOOM एडिशन लॉन्च


नई दिल्ली. चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी oppo ने अपनी रेनो सीरीज के दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। कंपनी ने आज चीन में oppo reno 10x zoom और oppo reno standard edition से पर्दा उठाया। जहां रेनो 10x zoom में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है वहीं रेनो स्टैंडर्ड एडिशन में स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया गया हैं।

oppo reno 10x zoom के फीचर्स और कीमत
ओपो रेनो 10x zoom में 6.65 इंच का ऐमोलेड नॉच-लेस फुल-स्क्रीन HD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 2340×1080 पिक्सल है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन दिया गया है। स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ आने वाले इस फोन में 8GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन में 4065 mAh बैटरी है जो VOOC 3.0 फास्ट चार्ज सपॉर्ट करती है।

जानें कीमत
oppo reno 10x zoom के 6GB/128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 3999 युआन करीब 41000 रुपयेद्ध और 6GB/256GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4499 युआन (करीब 46000 रुपये) है।

Check Also

BMW Motorrad का जश्न – भारत में BMW S 1000 RR की 1,000 यूनिट्स की बिक्री पूरी

सुपरबाइक का सुपरहिट सफर: रेसिंग प्रेमियों की पहली पसंद बनी BMW S 1000 RR गुरुग्राम. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *