शुक्रवार, मई 02 2025 | 02:49:30 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / TiKToK के नए फीचर से WhatsApp के यूजर्स के लिए हो सकता है सिर दर्द

TiKToK के नए फीचर से WhatsApp के यूजर्स के लिए हो सकता है सिर दर्द

नई दिल्ली। TiKToK के यूजर्स में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। TiKToK के वीडियो में कई तरह के हादसे भी सामने आए हैं। इसके बावजूद भी इसकी चाहत येग जेनरेशन में बढ़ती जा रही है। इसी को देखते हुए TiKToK एक एक नया फीचर लेकर आ रहा है इससे WhatsApp  के यूजर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, TikTok एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इस फीचर में TikTok के वीडियो को सीधे WhatsApp कॉन्टेक्ट्स को भेजा जा सकेगा। इससे पहले तक इस तरह का फीचर नहीं था। हालांकि अब तक ऐप के शेयर फीचर का यूज करके TikTok यूजर्स WhatsApp या दूसरे मैसेंजर पर वीडियो शेयर कर सकते हैं, लेकिन ये फीचर TikTok यूजर्स का काम आसान कर देगा।

इसका मतलब यह हुआ कि अगर आप TikTok का प्रयोग नहीं करते हैं और आ‍पके मित्र यूज करते हैं तो आप तैयार हो जाएं अब आपके WhatsApp पर TikTok वीडियोज की बाढ़ आने वाली है। हालांकि अभी इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है, लेकिन जल्द ही इस फीचर को TikTok ऐप में दिया जा सकता है।

Check Also

नीता अंबानी के साथ हजारों बच्चों ने वानखेड़े में मुंबई इंडियंस का बढ़ाया उत्साह

19 हजार बच्चे मुंबई इंडियंस की जर्सी में पहुंचे स्टेडियम,  500 बसे और 1 लाख से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *