
कोटा. उज्जीवन स्मॉल फायनेंस बैंक लिमिटेड ने कोटा में अपने बैंकिंग परिचालन शुरू करने की घोषणा की। बैंक की झालावाड़ रोड स्थित शाखा का उद्घाटन भवानी सिंह राजावत (एमकेएस), गिरीराज न्याती (कपड़ा बाजार अध्यक्ष) और ओम मालव (कृषि उपज मण्डी अध्यक्ष) ने किया। बैंक के प्रबन्ध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी समित घोष ने कहा एक दशक तक एक माक्रोफायनेंस इकाई के रूप में ग्राहकों को अपनी सेवाएं प्रदान करने के बाद, मुझे आज कोटा में अपना परिचालन शुरू करने पर काफी खुशी हो रही है। बैंक के रूप में हम अपने ग्राहकों को उत्पादों और सेवाओं की एक विशाल श्रृंखला उपलब्ध करवाएंगे। ग्राहक उज्जीवन के एटीएम नेटवर्क से असीमित लेनदेने करने में सक्षम होंगे और उन्हें बैंक के एटीएम्स पर कुल छह नि:शुल्क लेनदेन उपलब्ध होंगे।
Corporate Post News