गुरुवार, सितंबर 18 2025 | 11:15:40 PM
Breaking News
Home / एक्सपर्ट व्यू / अवीवा लाइफ ने दिए इनकम टैक्स भरने के सुझाव

अवीवा लाइफ ने दिए इनकम टैक्स भरने के सुझाव

नई दिल्ली। अवीवा लाइफ इंश्योरेंस के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर प्रशांत शर्मा ने भारत सरकार के साथ फाइनेंशियल रिकॉर्ड को बनाए रखने के लिए अंतिम मिनट की पांच इनकम टैक्स फाइलिंग के सुझाव दिए है। ऑनलाइन फाइलिंग शुरू होने के साथ इनकम टैक्स फाइल करना बहुत ज्यादा आसान हो गया है।
वेतनभोगी कर्मचारी अपने रिटर्न फाइल करने के लिए इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। यदि समय बहुत कम बचा हो, तो व्यक्तिकंसल्टैंट/एडवाइजर्स की मदद ले सकता है। यद्यपि अनेक ई-फाइलिंग पोर्टल होने के बाद अब हर व्यक्ति अपना काम खुद कर सकता है। आईटीआर फाइलिंग के लिए ध्यान में रखने योग्य कुछ प्रमुख दस्तावेज, पैनकार्ड-व्यक्तिकी व्यवसायिक पहचान, आधारकार्ड, रोजगारदाता से या रोजगारदाता बदलने की स्थिति में रोजगारदाताओं से मिला फॉर्म 16, 26 एएस फॉर्म का उपयोग करें, 50 लाख रुपए से ज्यादा आय होने पर संपत्तियों का प्रमाण/विवरण, बैंक के स्टेटमेंट और निवेश के प्रमाण बेहद जरूरी है। फाइलिंग की प्रक्रिया शुरु करने से पहले असेसमेंट वर्ष के लिए टैक्स नियम देख लेना चाहिए। इनमें बदलाव एवं नए संशोधन हो सकते हैं, जो टैक्स के सही दायित्व की गणना के लिए आवश्यक हो सकते हैं। रिटर्न उन स्लैब्स पर निर्भर करेगा, जिसके तहत रिटर्न फाइल किया गया है।

Check Also

Proposed GST slab of 35 percent will hinder development

35 प्रतिशत का प्रस्तावित जीएसटी स्लैब होगा विकास में बाधक

नई दिल्ली – सरकार ने 2017 में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) लाकर ऐतिहासिक टैक्स …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *