
जयपुर. एलसिस स्पोट्र्स ने फ्लिपकार्ट के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की। एलसिस स्पोट्र्स के प्रबंध निदेशक रोशन बैद और प्रेसिडेंट अनुज बत्रा, ने कहा कि फुटबॉल हमेशा हमारे देश के खेल प्रेमियों के बीच लोकप्रिय रहा है। रूस विश्व कप अब कुछ ही महीनों दूर और इन मर्चेंडाइज्ड को पेश करने का सही समय है। विश्व कप के लिए लाइसेंस प्राप्त परिधान व्यापार 399 और टी-शट्र्स, पोलो टी-शर्ट, शॉट्र्स, ट्रैक पैंट, ट्रैकसूट, हूडीज, जैकेट, स्वेटशट्र्स, जर्सी और कैप्स जैसे परिधान फ्लिपकार्ट में उपलब्ध होंगे।
Corporate Post News