
उदयपुर. एडसिल इंडिया लिमिटेड ने दिव्यांग लोगों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए नारायण सेवा संस्थान को टाटा विंगर प्रदान किया। इस अवसर पर एडसिल इंडिया के सीएमडी दीप्तिमान दास और नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के पदाधिकारी उपस्थित थे। दिप्तिमान दास ने बताया कि यह हमारा एक छोटा सा प्रयास है, जिसके तहत हमने सोचा कि हमें दिव्यांग लोगों को सशक्त बनाने के लिए नारायण सेवा संस्थान का सहयोग करना चाहिए। नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि हम खुशकिस्मत हैं कि हमें ऐसे कॉर्पोरेट दानदाताओं का साथ मिला है।
Corporate Post News