जयपुर। हस्तशिल्प और रचनात्मक वस्तुओं के वैश्विक बाजार एट्सी ने जयपुर में ‘एट्सीकलेक्टिव का आयोजन किया। इसमें शहर के सूक्ष्म-उद्यमियों और कलाकारों का उत्साहवर्धन किया गया। एट्सीकलेक्टिव एक सेशन है जहां चर्चा की जाती है और सूचनाएं साझा की जाती है। एट्सी में भारत के मैनेजिंग डायरेक्टर हिमांशु वर्धन ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत जयपुर स्थित एट्सी विक्रेता मेधाविनी यादव के इंटरैक्टिव सेशन से हुई। मेधाविनी यादव एट्सी पर ‘रेशाबायमेधाविनी नाम से एथिकली सस्टेनेबल कपड़ों की दुकान चलाती हैं। इसके बाद सभी सहभागियों को एट्सी के प्रतिनिधियों से बातचीत करने और एट्सी पर दुकान खोलने और ऑनलाइन बिक्री से जुड़े सवालों के जवाब दिए गए।
Corporate Post News