रविवार, अगस्त 03 2025 | 02:13:41 AM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / लग्जरी राइड शोरूम की शुरुआत

लग्जरी राइड शोरूम की शुरुआत

जयपुर| राजापार्क में लगजरी राइड कंपनी ने अपना आउटलेट शुरू किया है। दिल्ली, गुडगांव, करनाल, लुधियाना, चंडीगढ़, देहरादून के बाद यह देशभर का सातवां शोरूम है। कंपनी का लक्ष्य सन 2022 तक पूरे देश में 50 शोरूम खोलने का है। जयपुर लगजरी राइड जयपुर के डायरेक्टर देवांग महेश्वरी व गौरांग मंगल ने बताया कि शोरूम के साथ साथ यहां सर्विस सेंटर भी खुलेगा।शोरूम में ऑडी, बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज, जगुआर, पोर्श सहित अन्य लगजरी गाडियां हर समय उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने बतया कि बीते साल सेकंड हैंड कारों की सेल्स में 30 प्रतिशत बढ़ी है, जबकि इसके मुकाबले नई कारों की सेल्स ग्रोथ नकारात्मक चल रही है।

Check Also

स्‍कोडा ऑटो इंडिया ने जयपुर में दो नए शोरूम शुरू किए, राजस्‍थान में टचपॉइंट्स की संख्‍या हुई 14

2025 के अंत तक 350 टचपॉइंट्स तक पहुंचने का लक्ष्‍य जयपुर. प्रीमियम कार निर्माता स्‍कोडा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *