सोमवार, दिसंबर 15 2025 | 07:03:25 PM
Breaking News
Home / मनोरंजन / मैं कभी भी रैट रेस का हिस्सा नहीं रहा : राजीव खंडेलवाल

मैं कभी भी रैट रेस का हिस्सा नहीं रहा : राजीव खंडेलवाल

मुंबई| हाल ही में वेब सीरीज ‘कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला’ में नजर आए अभिनेता राजीव खंडेलवाल ने कहा कि वह अपने काम का चुनाव बड़े ध्यान से करते हैं ताकि वह करियर के बाद अपनी जिंदगी अच्छे से बिता सकें। राजीव ने कहा, “मैं कभी भी रैट रेस का हिस्सा नहीं बनना चाहता था क्योंकि मैं समझता हूं मेरी जिंदगी सिर्फ मेरे अभिनय के आस-पास नहीं घूमती, यह उससे कहीं अधिक है। बचपन से ही मेरे कई सपने रहे हैं, जैसे ट्रेवलिंग, एक्सप्लोरिंग, ड्राइविंग और अलग चीजें करने जैसा बहुत कुछ।” उन्होंने कहा, “अगर मैं अपने आप को सिर्फ अभिनय में पूरी तरह से समर्पित कर दूं, तो मेरा दृष्टिकोण संकीर्ण हो जाएगा।” राजीव ने अपने करियर की शुरुआत 1998 में ‘बनफूल’ धारावाहिक से की थी। इसके अलावा उन्होंने ‘कहीं तो होगा’, ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’, ‘डील या नो डील’, ‘जज्बात’ और ‘सच का सामना’ जैसे शो और गेम शो में काम कर अपनी अलग पहचान बनाई। फिल्म ‘आमिर’ में उनका काम काफी सराहा गया था।

Check Also

IndiGo Flight Crisis: कर्नाटक में अनोखा नज़ारा — दूल्हा-दुल्हन बिना ही हुआ रिसेप्शन!

New Delhi. कर्नाटक के हुब्बाली में एक ऐसा रिसेप्शन देखने को मिला, जिसकी किसी ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *