गुरुवार, अगस्त 07 2025 | 11:41:37 AM
Breaking News
Home / मनोरंजन / सारा अली खान के साथ ब्रेकअप के बाद ‘मजनू’ बने कार्तिक आर्यन, तस्वीरें हुई वायरल!

सारा अली खान के साथ ब्रेकअप के बाद ‘मजनू’ बने कार्तिक आर्यन, तस्वीरें हुई वायरल!

नई दिल्ली| सारा अली खान और कार्तिक आर्यन ने हाल ही में अलग होने का निर्णय लिया है। कथित तौर पर दोनों ने एक-दूसरे के लिए अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालने की पूरी कोशिश कीl हालांकि वह उसमें सफल नहीं हुए। आज कार्तिक को मुंबई में स्पॉट किया गया और वह अपने ब्रेकअप से उदास लग रहे थे। सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के ब्रेकअप की खबरों पर लोगों को विश्वास नहीं हो रहा है।

कार्तिक आर्यन शटरबग को फोटो देते समय सदा मुस्कुराते थे लेकिन आज पपराज़ी के लिए उन्होंने ऐसा नहीं किया। कार्तिक आर्यन को जब स्पॉट किया गया, तब वह काली पैंट और सफेद जूते के साथ एक सफेद हुडी पहने हुए थे। उनके ब्रेक-अप के बारे में बात करते हुए एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को यह भी बताया कि कार्तिक और सारा एक-दूसरे के दोस्त बने रहेंगे। यह जोड़ी अपनी आगामी फिल्म ‘आज कल’ को एक साथ प्रमोट करती भी दिखाई देगी।

कार्तिक फिल्म ‘आज कल’ में नज़र आएंगे सारा अली के साथ

इस बीच कार्तिक आर्यन निर्देशक इम्तियाज़ अली के रोमांटिक फिल्म ‘आज कल’ में सारा अली खान के साथ नज़र आएंगे। इसके अलावा वह हॉरर-कॉमेडी ‘भूल भुलैया 2’ में भी नजर आएंगेl कार्तिक आर्यन भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे के साथ ‘पति पत्नी और वो’ के रीमेक में भी नजर आएंगे। कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की लव स्टोरी की शुरुआत कॉफ़ी विथ करण के शो से शुरू होने की बात कही जा रही हैंl जब सारा अली खान ने एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा था कि वह कार्तिक के साथ डेट पर जाना चाहती हैंl

Check Also

सन नियो के शो ‘प्रथाओं की ओढ़े चुनरी: बींदणी’ में आकाश जग्गा लीड रोल में, बोले- “राजस्थान से है एक खास जुड़ाव”

जयपुर. लड़की की मुख्य भूमिका का खुलासा करने के बाद, सन नियो ने अपने अपकमिंग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *