शनिवार, दिसंबर 20 2025 | 01:48:31 AM
Breaking News
Home / धर्म समाज / श्री स्वामिनारायण अक्षरधाम मंदिर में लगेगा 801 व्यंजनों का भव्य अन्नकूट

श्री स्वामिनारायण अक्षरधाम मंदिर में लगेगा 801 व्यंजनों का भव्य अन्नकूट

जयपुर। चित्रकूट स्थित श्री स्वामिनारायण अक्षरधाम मंदिर में दीपों के पर्व दीपावली का उत्सव हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्यता से मनाया जायेगा। इस अवसर पर लक्ष्मीजी एवं भक्तों के बही-खातों (चैपड़ा) का पूजन कर सभी की उन्नति एवं प्रगति की कामना के साथ प्रार्थना की जायेगी।

सजाए जाएंगे राजस्थानी, गुजराती, पंजाबी, बंगाली, दक्षिण भारतीय व्यंजन

दीपोत्सव के अवसर पर मंदिर प्रांगण, गार्डन और ठाकुर जी को रंग-बिरंगी रोशनी एवं दीपकों से आकर्षक सजाया गया है। दिवाली के दिन प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक सामूहिक बहीखाता पूजन एवं लक्ष्मी पूजन किया जायेगा। प्राचीन वैष्णवी परम्परा के अनुसार दीपावली के अगले दिन ठाकुरजी के समक्ष अन्नकूट का भोग लगाया जाता है। श्री स्वामिनारायण अक्षरधाम मंदिर में 28 अक्टूबर 2019 को गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट दर्शन दोपहर 1 बजे से होंगे। इस उत्सव के उपलक्ष्य में 801 प्रकार के व्यंजनों की भव्य एवं आकर्षक झांकी सजाई जाएगी। श्रद्धालु इस दिन गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट की झांकी का दर्शनलाभ ले सकेंगे। 801 व्यंजनों में प्रमुखता से राजस्थानी, गुजराती, पंजाबी, बंगाली, दक्षिण भारतीय एवं अन्य क्षेत्रीय व्यंजनों के साथ नमकीन, मिठाई, बेकरी, ज्यूस आदि भी झांकी में आकर्षक तरीके से सजाए जाएंगे।

Check Also

Governor Bagde worshiped Lord Shiva on Mahashivratri

राज्यपाल बागडे ने महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की पूजा अर्चना की

राष्ट्र की समृद्धि और सबके मंगल की कामना की जयपुर। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने महाशिवरात्रि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *