शनिवार, अगस्त 02 2025 | 07:57:27 PM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / होण्डा 2व्हीलर्स ने मनाया बाल दिवस

होण्डा 2व्हीलर्स ने मनाया बाल दिवस

मानेसर| भारतीय सड़कों को सुरक्षित बनाने और बच्चों के लिए सुरक्षा को सुनिश्चित करने के प्रयास में होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने देश भर में अपने 14 ट्रैफिक ट्रैनिंग पार्कों में बाल दिवस का जश्न मनाया। खासतौर पर 5-10 वर्ष के बच्चों के लिए आयोजित इस कार्यक्रम का विषय था Be Safe from Blind Spots कार्यक्रम के तहत होण्डा ने उन क्षेत्रों के बारे में बच्चों को जागरुक बनाने की कोशिश की जो आमतौर पर सड़क पर एक उपयोगकर्ता या वाहन चालक को दिखाई नहीं देते हैं।

1000 छात्रों ने देश भर के 14 ट्रैफिक ट्रैनिंग पार्कों का किया दौरा

सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण को रोचक बनाते हुए, विभिन्न स्कूलों के 1000 से अधिक छात्रों ने देश भर के 14 ट्रैफिक ट्रैनिंग पार्कों का दौरा किया (ये पार्क भुवनेश्वर, कटक, जयपुर, चण्डीगढ़, येओला, हैदराबाद, चेन्नई, लुधियाना, कोयम्बटूर, त्रिची, करनाल, ठाणे और 2 दिल्ली में हैं)। एक घण्टे तक चले इस कार्यक्रम में बच्चों के लिए इन्टरैक्टिव थ्योरी और प्रेक्टिकल सत्र का आयोजन किया गया। उन्हें स्कूल जाते समय या माता-पिता के साथ सड़क पर यात्रा करते समय ब्लाइंड स्पाट्स को पहचानने और इनसे बचने के तरीके बताए गए। इस अवसर पर प्रभु नागराज, वाईस प्रेज़ीडेन्ट- ब्राण्ड एण्ड कम्युनिकेशन, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने कहा, ‘‘देश के एक ज़िम्मेदार कोरपोरेट होने के नाते सड़क सुरक्षा होण्डा 2 व्हीलर इण्डिया के लिए मुख्य प्राथमिकता है।

Check Also

स्‍कोडा ऑटो इंडिया ने जयपुर में दो नए शोरूम शुरू किए, राजस्‍थान में टचपॉइंट्स की संख्‍या हुई 14

2025 के अंत तक 350 टचपॉइंट्स तक पहुंचने का लक्ष्‍य जयपुर. प्रीमियम कार निर्माता स्‍कोडा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *