
सेट वेट दे रहा है सलमान से मिलने का मौका
जयपुर| साल के बहुप्रतीक्षित गाने मुन्ना बदनाम को नंबर एक हेयर स्टाइलिंग ब्रांड सेट वेट के साथ मिलकर लॉन्च किया गया। इसमें भाग लेने वाले दर्शकों को गाने की ब्रांड वाली लाइनों पर ही हुक स्टेप्स करके अपने वीडियो बनाकर हैशटैग का उपयोग करते हुए सोशल मीडिया पर शेयर करने हैं।
इन सारी इंट्रीज को सलमान खान फिल्म्स द्वारा देखा जाएगा। इसमें मेगा विनर को सलमान खान से मिलने का मौका मिलेगा। फिल्म के प्रोड्यूसर अरबाज़ खान ने कहा-मुन्ना बदनाम, एक चुलबुला और एनर्जी से भरा गाना है। और मुझे ख़ुशी है कि हमने ऐसे ही एक मस्ती से भरपूर कूल ब्रांड, सेट वेट के साथ हाथ मिलाया है। मुन्ना बदनाम के लिए हमें उम्मीद है कि यह और ऊँचे स्टैंडर्ड को हासिल करेगा और सेट वेट के साथ मिलकर तो यह आग ही लगा देगा।