शनिवार, मई 18 2024 | 11:18:03 PM
Breaking News
Home / बाजार / Auto Expo 2020: पहले दिन पेश हुईं 40 गाड़ियां

Auto Expo 2020: पहले दिन पेश हुईं 40 गाड़ियां

नई दिल्ली। ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में दुनिया की दूसरे सबसे बड़ी मोटर वाहनों की प्रदर्शनी Auto Expo 2020 (ऑटो एक्सपो-2020) बुधवार से शुरू हो गया। पहले दिन 15 से भी ज्यादा कंपनियों ने करीब 40 गाड़ियां पेश की। इन कंपनियों का जोर यात्री सुरक्षा, पर्यावरण के लिए अनुकूल और बेहतर माइलेज वाले वाहनों पर रहा। मारुति सुजुकी लिमिटेड ने ‘मिशन ग्रीम मिलियन’ थीम पर अपनी पहली ई-कार ‘फ्यूचरो ई’ की झलक दिखाई तो टाटा ने ‘सिएरा कॉन्सेप्ट’ का ई-एसयूवी पेश किया। कंपनियों का कहना है कि बीएस-6 मानक के कारण वाहन थोड़े महंगे हो जाएंगे, लेकिन बेहतर माइलेज और अन्य सुविधाओं के लिहाज से ये पहले के मुकाबले सस्ते ही पड़ेंगे।

भारत में बनी है मारुति फ्यूचरो-ई की डिजाइन

15वें ऑटो एक्सपो में सबसे पहले मारुति ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार फ्यूचरो-ई (Maruti Futureo-E) की झलक दिखाई। चार सीटर वाली कॉन्सेप्ट कार की शुरुआती कीमत 15 लाख बताई जा रही है। इसे ग्रे-मैटेलिक कलर में पेश किया गया है। इसकी बॉडी काफी स्लीक है। मारुति के एमडी-सीईओ केनिची आयुकावा ने कहा, फ्यूचरो-ई पूरी तरह भारत में डिजाइन की गई है। इस एसयूवी-कूपे शेप वाली कार से ई-वाहन डिजाइन में नया ट्रेंड आएगा।

Check Also

Pipalco's Laman starts futures and options trading

पीपलको के लैमन ने शुरू की फ्यूचर्स एण्ड ऑप्शन्स ट्रेडिंग

प्लेटफॉर्म 1 साल के लिए ज़ीरो ब्रोकरेज और लाईफटाईम फ्री अकाउन्ट देता है Jaipur. पीपलको …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *