आयुष्मान ने दी यह प्रतिक्रिया
डोनाल्ड ट्रंप से तारीफ सुनकर आयुष्मान खुराना काफी खुश हैं। आयुष्मान ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति की प्रतिक्रिया देखकर उन्हें बहुत खुशी मिली है। आयुष्मान खुराना ने ट्रंप के ट्वीट पर अपनी आशा भरी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ने कहा, “मैं निश्चित रूप से आशा करता हूं और मैं उम्मीद करता हूं कि यह टिप्पणी राष्ट्रपति ट्रंप का एलजीबीटीक्यू समुदाय की ओर इशारा है, वह अपने देश में एलजीबीटीक्यू अधिकारों को बनाए रखने के लिए लगातार काम करेंगे।
पहले दिन फिल्म की साढ़े 9 करोड़ रुपये की कमाई
गौरतलब है कि रिलीज के पहले ही दिन फिल्म ने करीब साढ़े 9 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म की कहानी में समलैंगिक युवक अपने प्यार के लिए घरवालों से लड़ते नजर आते हैं। यह फिल्म प्रेम को लेकर भारतीय समाज की जड़ हो चुकी मानसिकता पर जोरदार लेकिन हंसाते हुए प्रहार करती है। फिल्म में आयुष्मान खुराना और जितेंद्र कुमार समलैंगिक प्रेमी युगल का किरदार निभा रहे हैं। इनके अलावा नीना गुप्ता और गजराज भी फिल्म में मुख्य भूमिका में दिखाई दे रहे हैं।
Corporate Post News