अमरीका की छवि खराब हो रही
कैट ने कहा है की इन कंपनियों के व्यापारिक तौर तरीकों से अमरीका की छवि खराब हो रही है और ट्रंप को इसे लेकर उचित कदम उठाना चाहिए। कैट ने यह ज्ञापन भारत में अमरीका के राजदूत केनेथ इयान जस्टर के जरिये ट्रम्प को भेजा है । कैट का कहना है कि दोनों देशों के व्यापारियों के बीच आपसी व्यापार बढ़ाने की बड़ी संभावनाएं हैं ।
अमेरिकी कंपनियां ई-कॉमर्स कर रही नीति की अवहेलना
भारत सरकार ने उदार दृष्टिकोण अपनाते हुए देश में वैश्विक कंपनियों द्वारा ई कॉमर्स बाजार में सुविधापूर्वक व्यापार करने के लिए एक एफडीआई नीति लागू की है, लेकिन भारत सरकार की इस नीति की अवहेलना कर के अमेरिकी कंपनियां ई-कॉमर्स व्यापार में लागत से भी कम मूल्य पर माल बेचना, भारी डिस्काउंट देना, अनेक वस्तुओं केवल अपने पोर्टल पर ही बेचना, बाजार में क़ीमतिओं को प्रभावित करते हुए असामान्य व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा का निर्माण करना और खुले आम एफडीआई नीति का उल्लंघन करना अपनी एक आदत बना लिया है जो भारत के छोटे व्यवसायों के लिए सबसे अधिक नुकसानदेह है।
Corporate Post News