नई दिल्ली। एशिया वन एवं यूआरएस मीडिया ने इंडिया थाई चौंबर ऑफ कॉमर्स (आईटीसीसी) के सहयोग से साथोन, बैंकॉक में उनके परिसर में नेटवर्किंग मीट ‘इंडिया-थाईलैंड: टुडे, टुमॉरो, टूगैदर का आयोजन किया। इस आयोजन में एक्सक्लुसिव नेटवर्किंग मीट में अभिसित वेजाजिवा, थाईलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री एवं सुचित्रा दुराई, किंगडम ऑफ थाईलैंड में भारत की राजदूत ने हिस्सा लिया।
5 सालों में लगभग 3000 अवार्ड पूरे
यह समिट में विविध देशों से सरकारी प्रतिनिधियों सहित 350 से अधिक डेलिगेट्स ने हिस्सा लिया। एशियन बिजनेस एवं सोशल फोरम 2020 का अगला संस्करण एवं वल्र्ड्स ग्रेटेस्ट ब्रांड्स एंड लीडर्स 201-.20 का आयोजन जून 2020 में दुबई में होगा। यूआरएस मीडिया एवं एशियावन मैग्जीन ग्लोबल हेड एवं प्रिंसिपल पार्टनर रजत शुकल ने बताया कि एशियन बिजनेस एवं सोशल फोरम के इस 13वें संस्करण के साथ एशियावन ने पिछले 5 सालों में लगभग 3000 अवार्ड पूरे कर लिए। एशियावन मैग्जीन का उद्देश्य एशिया को एक मंच पर लाना तथा एशियाई ब्रांड्स के मुकाबले पश्चिमी ब्रांड्स के बेहतर होने की मानसिकता तोडऩा है तथा इसके साथ एशिया के सर्वश्रेष्ठ ब्रांड्स की शुरुआत हुई।
Corporate Post News