सोमवार, जून 10 2024 | 04:33:04 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / हर्बलाइफ न्यूट्रीशन ने भारत एथलीट्स से की साझेदारी

हर्बलाइफ न्यूट्रीशन ने भारत एथलीट्स से की साझेदारी


नई दिल्ली. हर्बलाइफ न्यूट्रीशन द्वारा समर्थित बौद्धिक रूप से दिव्यांग छह एथलीटों और 5 मेन एथलीटों की फुटबॉल टीम का नई दिल्ली के ताज पैलेस होटल में स्वागत किया गया। टीम को हर्बलाइफ न्यूट्रीशन की ओर से एक गेम्स किट और मोमेंटो प्रदान किया गया, जो स्पेशल ओलंपिक भारत एथलीट्स की एक्सक्लूसिव स्पांसर है। अब यह टीम शिकागो में यूनिफाइड कप 2018 में खेलेगी। स्पेशल ओलंपिक्स भारत के भारतीय दल की तैयारी और भागीदारी को हर्बलाइफ न्यूट्रीशन से विशेष रूप से समर्थन प्राप्त है। हर्बलाइफ न्यूट्रीशन एक प्रमुख वैश्विक न्यूट्रीशन कंपनी है। हर्बलाइफ न्यूट्रीशन ने बौद्धिक अपंगता के शिकार एथलीट्स को ट्रेनिंग देने और उन्हें मुकाबले के लिए तैयार करने के लिए स्पेशल ओलंपिक्स भारत से साझेदारी की है। हर्बलाइफ न्यूट्रीशन के वाइस प्रेसिडेंट और कंट्री हेड अजय खन्ना ने इस अवसर पर कहा, स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड कप का आयोजन इतना उत्साहवर्धक पहले नहीं था। हम खेलों के क्षेत्र में भारत का नाम रोशन करने के लिए भारतीय दल से साझेदारी कर काफी प्रसन्न है। हम कई वर्षों से ओलंपिक भारत से जुड़े हुए हैं। हमें उन एथलीट्स पर गर्व है, जिन्हें हमने ट्रेनिंग दी है। हमारा लक्ष्य अपने देश का प्रतिनिधित्व वैश्विक स्तर पर करने वाले एथलीट्स को समर्थन देना है, जिससे पूरा देश गर्व महसूस कर सके।

Check Also

Super Smelters Limited and Tata Power Renewables partner to use 100% green energy for steel production in Eastern India

सुपर स्मेल्टर्स लिमिटेड और टाटा पावर रिन्यूएबल्स ने पूर्वी भारत में इस्पात उत्पादन के लिए 100% हरित ऊर्जा का उपयोग करने के लिए साझेदारी की

कोलकाता. सुपर स्मेल्टर्स लिमिटेड, 20 जून 1995 को कोलकाता में स्थापित एक सार्वजनिक लिमिटेड कंपनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *