सोमवार, अगस्त 04 2025 | 01:06:36 AM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / होंडा कार्स का होंडा फ्रॉम होम पेश
Honda from Home presents Honda cars

होंडा कार्स का होंडा फ्रॉम होम पेश

नई दिल्ली। होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) (Honda Cars India Limited) ने अपने उपभोक्ताओं को एक सुविधाजनक खरीदारी अनुभव प्रदान करने के अपने प्रयासों के तहत अपनी कॉरपोरेट वेबसाइट के जरिये ‘होंडा फ्रॉम होम ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफॉर्म को पेश करने की घोषणा की है।

डिजिटल उपभाक्ताओं के लिए सुविधा

कंपनी के निदेशक राजेश गोयल ने कहा, हमारी इस नई पेशकश नए उभरते डिजिटल उपभाक्ताओं के लिए है। यह प्लेटफॉर्म उपभोक्ताओं को प्रोडक्ट ऑप्शन के जरिये ब्राउज करने, अपने पसंदीदा डीलरशिप को चुनने और अपनी कार को ऑनलाइन बुक करने की अनुमति देता है। किसी भी स्थान से चौबीसों घंटे पहुंच प्रदान करने के जरिये बुकिंग प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए डिजाइन किया गया यह डिजिटल बुकिंग प्लेटफॉर्म शीघ्र ही एचसीआईएल के भारत में सभी डीलरशिप को एकीकृत करेगा।

Check Also

स्‍कोडा ऑटो इंडिया ने जयपुर में दो नए शोरूम शुरू किए, राजस्‍थान में टचपॉइंट्स की संख्‍या हुई 14

2025 के अंत तक 350 टचपॉइंट्स तक पहुंचने का लक्ष्‍य जयपुर. प्रीमियम कार निर्माता स्‍कोडा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *