नई दिल्ली। कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडाउन के कारण ऑटो कंपनियों (Auto companies) के सेल्स में काफी गिरावट दर्ज की गई। लॉकडाउन (Lockdown) खुलने के बाद भी रफ़्तार काफी धीमी है। कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की बिक्री में पिछले साल की तुलना में मई में 89 फीसदी की गिरावट आई और सिर्फ 18,539 कारों की बिक्री हुई, जिसमें घरेलू बाजार में 13,865 यूनिट्स की बिक्री हुई। वहीं हुंडई मोटर इंडिया (Hundai India) की बिक्री में 79 फीसद की गिरावट हुई है और इसने कुल 12,583 कारों की बिक्री की है। दोनों कंपनियां की घरेलू कार बाजार में लगभग 70 फीसद हिस्सेदारी है।
पैसेंजर कारों-कमर्शियल वाहनों की बिक्री घटी
कार कंपनियों के लिए अभी तक स्थिति सामान्य नहीं हुई है और सभी शोरूम को खोलना या निर्माण संभव नहीं हो सका है। वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra) की बिक्री में कुल 79 फीसद की गिरावट हुई है। पैसेंजर कारों की बिक्री मई, 2019 के 20,608 के मुकाबले घटकर 3,867 रह गई है जबकि इस दौरान कमर्शियल वाहनों की बिक्री 17,879 से घटकर 5,170 रह गई है।
हीरो मोटोकॉर्प में उत्पादन काफी कम हो रहा
वहीं हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) की दोपिहया वाहनों की बिक्री (sales of two-wheelers) में मई के महीने (May month) में 82 फीसद की बड़ी गिरावट आई है। कंपनी ने पिछले वर्ष मई में मोटरसाइकिल व स्कूटर मिलाकर कुल 6,52,028 वाहनों की बिक्री की थी जबकि पिछले महीने महज 1,12,682 की बिक्री हुई है। कंपनी ने अपने देशभर के छह प्लांट में अब उत्पादन शुरू कर दिया है, लेकिन अभी उत्पादन काफी कम हो पा रहा है।
रॉयल एनफील्ड की बिक्री में भी गिरावट
दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड की बिक्री में भी 69 फीसद की गिरावट आई है। अशोक लेलैंड की बिक्री में भी 89 फीसद की गिरावट आई है। लॉकडाउन अभी भी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है और राज्य के अलग अलग नियम होने के कारण सामान्य तौर पर उत्पादन संभव नहीं है। हालांकि सितंबर, 2020 से त्योहारी सीजन होने के कारण ऑटो सेक्टर को काफी उम्मीदें हैं।
Corporate Post News