बुधवार, मई 15 2024 | 05:27:58 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / ऊबर की हवाई यात्रा करने वालों के लिए सेवाएं शुरू
Services started for Uber passengers

ऊबर की हवाई यात्रा करने वालों के लिए सेवाएं शुरू

जयपुर। घरेलू उड़ानें शुरू होने के बाद ऊबर (Uber) जयपुर में हवाई यात्रा करने वालों (passengers) के लिए अपनी परिवहन सेवाएं शुरू (Services started) कर रहा है। राइडर्स सरकारी दिशानिर्देशों के अनुरूप हवाई यात्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए ऊबर गो (Uber Go), ऊबर प्रीमियर (Uber Premium) और ऊबर एक्सएल (Uber XL) सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे।

 ड्राइवर्स के लिए प्रि-ट्रिप मास्क वैरिफिकेशन सेल्फी

ऊबर के हेड (राइडशेयरिंग, नॉर्थ एवं वेस्ट इंडिया) शिवा शैलेंद्रन ने कहा कि हमें भारत के अनेक शहरों में हवाई यात्रा के लिए सेवाएं पुन: शुरू करने की खुशी है। पिछले कुछ हफ्तों में ऊबर (Uber) ने विस्तृत सुरक्षा उपाय लॉन्च किए है, जिनमें गो ऑनलाइन चेकलिस्ट, राइडर्स व ड्राइवर्स के लिए अनिवार्य मॉस्क पॉलिसी, ड्राइवर्स के लिए प्रि-ट्रिप मास्क वैरिफिकेशन सेल्फी, मैंडेटरी ड्राइवर एजुकेशन एवं अपडेटेड कैंसेलेशन पॉलिसी शामिल है, जो राइडर्स व ड्राइवर्स को सुरक्षित महसूस न होने पर ट्रिप्स को निरस्त करने की अनुमति देती है। इन उपायों के अलावा ऊबर (Uber) ने 3 मिलियन मास्क एवं दो लाख बोतल डिसइन्फैक्टैंट व सैनिटाइजर्स भी अपने ड्राइवर्स को निशुल्क दिए हैं।

Check Also

भारत में आर्थिक वृद्धि के लिए आरएंडडी निवेश को प्राथमिकता दी जानी चाहिए – तरुण मेहता

नई दिल्ली : हाल ही में अपने एक ट्वीट में एथर एनर्जी के सीईओ, तरुण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *