गुरुवार, दिसंबर 18 2025 | 10:27:10 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / कोका कोला ने शुरू की डिजिटल इंटर्नशिप
Coca Cola started digital internship

कोका कोला ने शुरू की डिजिटल इंटर्नशिप

बेंगलुरू। देश की प्रमुख एफएमसीजी कंपनियों में शुमार हिंदुस्तान कोका-कोला (Coca Cola) बेवरेजेस (एचसीसीबी) ने कोरोना काल में डिजिटल इंटर्नशिप कार्यक्रम (digital internship program) शुरू किया है जिसमें देश के अग्रणी बिजनेस स्कूलों के छात्रों को मौका दिया जा रहा है। यह जानकारी शुक्रवार को कंपनी की ओर से दी गई।

बिजनेस स्कूलों के छात्रों को मौका

एचसीसीबी के कार्यकारी निदेशक व मानव संसाधन प्रमुख इंद्रजीत सेनगुप्ता ने एक बयान में कहा, “कोरोना महामारी (Corona pandemic) के दौरान यह मुश्किल लग रहा था, लेकिन एचसीसीबी ने पूरी तरह से डिजिटल माध्यम को अपनाया क्योंकि यह बिजनेस स्कूल (Business School) के छात्रों के कॅरियर का सवाल है। लेकिन अहम बात यह है कि हम अपने कार्यक्रम की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहते थे, जिसे हमने बड़ी मेहनत से डिजाइन और विकसित किया है। सही काम करना हमारे लिए मायने रखता है।”

Check Also

AI and Cybersecurity Leader SecureAuth Appoints Geoffrey Mattson to Help Enterprises Secure Complex Human, Machine, and AI-Agent Identities

AI और साइबर सुरक्षा लीडर, SecureAuth ने Geoffrey Mattson को नियुक्त किया, उद्यमों को जटिल मानव, मशीन और AI-एजेंट पहचानों को सुरक्षित करने में मिलेगी मदद

इरविन, कैलिफ़ोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका. AI-संचालित आइडेंटिटी सिक्योरिटी (identity security) में अग्रणी, SecureAuth ने आज Geoffrey Mattson को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *