रविवार, अक्तूबर 19 2025 | 04:29:31 AM
Breaking News
Home / मनोरंजन / तारे ज़मीन पर के सालों बाद दर्सील सफ़ारी को लॉन्च करने वाले आमिर ख़ान अब ‘सितारे ज़मीन पर’ से 10 नए बच्चों को करेंगे लॉन्च!

तारे ज़मीन पर के सालों बाद दर्सील सफ़ारी को लॉन्च करने वाले आमिर ख़ान अब ‘सितारे ज़मीन पर’ से 10 नए बच्चों को करेंगे लॉन्च!

Mumbai. आमिर ख़ान की अगली फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ (movie Sitaare Zameen Par) रिलीज़ के लिए तैयार है। यह फिल्म उनकी 2007 में आई दिल को छू जाने वाली फिल्म तारे ज़मीन पर की आध्यात्मिक अगली कड़ी मानी जा रही है। दर्शक इस नई फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, जिसमें एक बार फिर बच्चों की भावनात्मक और प्रेरणादायक कहानी देखने को मिलेगी।
तारे ज़मीन पर ने दर्शील सफ़ारी को लॉन्च किया था, जिन्होंने एक डिस्लेक्सिया से जूझते बच्चे का किरदार निभाकर सभी का दिल जीत लिया था। उनकी मासूमियत और भावनात्मक अभिनय को खूब सराहा गया था। अब सितारे ज़मीन पर में आमिर खान 10 नए और प्रतिभाशाली बाल कलाकारों को लॉन्च करने जा रहे हैं।
फिल्म एक दिल को छू जाने वाली कहानी के जरिए इन बच्चों को मंच देने वाली है, जो न केवल दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ती है बल्कि समाज को एक बार फिर सोचने पर मजबूर करेगी। आमिर खान इस फिल्म के जरिए एक बार फिर बच्चों की दुनिया और उनकी चुनौतियों को बड़े पर्दे पर लाने का काम कर रहे हैं।
फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति की है जो कुछ खास बच्चों के संपर्क में आता है और उनके दृष्टिकोण से दुनिया देखने की कोशिश करता है। इस सफर के दौरान वह खुद की कमज़ोरियों और जीवन के सच से भी रूबरू होता है।
सितारे ज़मीन पर एक प्रेरणादायक, संवेदनशील और आत्म-खोज की यात्रा है। इस फिल्म के जरिए आमिर खान दो साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन आर. एस. प्रसन्ना ने किया है और इसे आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया गया है। इसमें आमिर ख़ान के साथ दर्शील सफ़ारी और जेनेलिया डिसूज़ा (देशमुख) भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे।
हालांकि फिल्म का ट्रेलर पहले रिलीज़ होने वाला था, लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के शिकार लोगों के प्रति सम्मान जताने के लिए इसे स्थगित कर दिया गया।
सितारे ज़मीन पर निश्चित रूप से एक ऐसी फिल्म बनने जा रही है जो बच्चों और बड़ों, दोनों को गहराई से छू जाएगी।

Check Also

पुरुष उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025: हरिद्वार एल्मास ने देहरादून वॉरियर्स को ऑलराउंड प्रदर्शन से दिया मुंहतोड़ जवाब

कप्तानी करते हुए, कुणाल चंदेला की तेजतर्रार पारी ने फिर से साबित किया कि वह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *