बेंगलुरू। पीसी ब्रांड एसर (Acer India) ने भारत में 9999 रुपए की शुरुआती कीमत में चार जीबी रैम (आठ जीबी तक एक्सपेंडेबल) के साथ नवीनतम इंटेल ड्यूल कोरक्वाड-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित किफायती एसर वेरिटॉन एन सीरीज पीसी लॉन्च किया है।
वेरिटॉन एन सीरीज माइक्रोसॉफ्ट विंडोज-10
नई वेरिटॉन एन सीरीज माइक्रोसॉफ्ट विंडोज-10 के साथ आती है। एसर इंडिया में वाणिज्यिक व्यवसाय समूह के प्रमुख सुधीर गोयल ने एक बयान में कहा, ‘उत्पादकता में न्यूनतम नुकसान और कार्यबल के साथ तत्काल टास्क निभाने के लिए एसर इंडिया ने इस उत्पाद को लॉन्च किया है, जो कार्य के लिए तैयार है और यह अधिक उत्तरदायी और तेज कंप्यूटिंग अनुभव प्रदान करता है।
Corporate Post News