नई दिल्ली। मैरिएट इंटरनेशनल और मुंबई इंडियन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए बहु-वर्षीय भागीदारी की घोषणा की। इसके अंतर्गत मैरिएट बॉनवॉय, जो मैरिएट इंटरनेशनल का पुरस्कार से सम्मानित ट्रैवल प्रोग्राम है, के सदस्य मुंबई इंडियन्स टीम के साथ विशेष अनुभव प्राप्त कर सकेंगे। टीम के लिए लॉयल्टी पार्टनर के तौर पर मैरिएट बॉनवॉय लोगो मुंबई इंडियन्स जर्सी के ऊपरी दाई ओर दर्शाया जाएगा।
मॉमेन्ट्स के लिए उनके पॉइन्ट्स रिडीम
इस अनुबंध के हिस्से के तौर पर मैरिएट बॉनवॉय के सदस्य एक्सक्लूसिव मैरिएट बॉनवॉय मॉमेन्ट्स के लिए उनके पॉइन्ट्स रिडीम कर सकते है, जो उन्हें क्रिकेट एक्शन और इसे संभव बनाने वाले खिलाडिय़ों के करीब लाते हैं। इन अनुभवों को शामिल करने वाले पैकेजेस 16 मार्च 2020 से मैरिएट बॉनवॉय मॉमेन्ट्स पर नीलामी के लिए उपलब्ध होंगे।
Corporate Post News