रविवार, अगस्त 03 2025 | 06:09:45 AM
Breaking News
Home / कृषि-जिंस / कृषि में किया जा रहा है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग-कृषि मंत्री

कृषि में किया जा रहा है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग-कृषि मंत्री

नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का उपयोग कृषि में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मौसम की जानकारी, फसल की उपज का आकलन समेत कई कामों में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। जिससे आने वाले समय में किसानों को फायदा होगा।

कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि मंत्रालय, सहकारिता और किसान कल्याण विभाग प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से फसल कटाई के तरीकों का अध्ययन कर रहा है। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का उपयोग कृषि के कई डोमेन जैसे मौसम, फसल और कीमत के पूर्वानुमान और उपज के अनुमान में किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि एआई उत्पादन और उत्पादकता बढ़ाने और कीटों के बारे में किसानों को जानकारी और सलाहकार सेवाएं प्रदान करने आदि में इसका लाभ उठाया जा सकता है। आगे, यह उर्वरक, रसायन, सिंचाई, आदि जैसे कृषि आदानों के सटीक अनुप्रयोग के माध्यम से उत्पादन की लागत को कम करने में मदद कर सकता है।

 

Check Also

श्रीराम फार्म सोल्युशन्स ने लॉन्च किए नई पीढ़ी के 5 क्रॉप प्रोटेक्शन एवं स्पेशलटी प्लांट न्यूट्रिशन प्रोडक्ट्स

नई दिल्ली: डीसीएम श्रीराम लिमिटेड के प्रभाग श्रीराम फार्म सोल्युशन्स ने फसलों की सुरक्षा एवं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *