शुक्रवार, मई 02 2025 | 01:46:52 AM
Breaking News
Home / मनोरंजन / महाराष्ट्र पुलिस मैराथन में शामिल हुए अक्षय-अजय

महाराष्ट्र पुलिस मैराथन में शामिल हुए अक्षय-अजय

जयपुर। मशहूर अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) महाराष्ट्र पुलिस अंतर्राष्ट्रीय मैराथन (Maharashtra Police Marathon) में शामिल हुए। उन्हें एक ही समारोह में इस तरह से साथ देखकर इसे बॉलीवुड पुलिसमैन ‘सिंघम’ और ‘सूर्यवंशी’ का पुनर्मिलन कहा जा सकता है। उनके साथ फिल्मकार रोहित शेट्टी भी मौजूद रहे, जिन्होंने अजय अभिनीत फिल्म ‘सिंघम’ बनाई है और अब उनकी एक और पुलिस ड्रामा फिल्म ‘सूर्यवंशी’ (Suryavanshi) आने के लिए बिल्कुल तैयार है, जिसमें अक्षय हैं।

अक्षय ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर की शेयर

मैराथन में उनकी उपस्थिति की झलक दिखाते हुए अक्षय ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर को साझा करते हुए उसके साथ लिखा, “रविवार की इस खूबसूरत सुबह में हैशटैगसूर्यवंशी की टीम महाराष्ट्र पुलिस अंतर्राष्ट्रीय मैराथन में शामिल, एक बेहतरीन पहल जहां पुलिस वाले आपके पीछे नहीं बल्कि आपके साथ दौड़ते हैं।” तस्वीर में अक्षय, अजय और रोहित तीनों ‘आ रही है पुलिस’ लिखे ब्लैक टी-शर्ट पहने मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। ‘सूर्यवंशी’ की बात करें, तो यह मार्च में रिलीज होगी जिसमें कैटरीना कैफ भी हैं।

Check Also

सोहम शाह की ‘Crazxy’ की OTT रिलीज़: जानिए कब और कहां देखें यह थ्रिलर फिल्म ऑनलाइन!

‘Crazxy’ OTT पर धमाल मचाने को तैयार, जानिए कब और कहां देखें सोहम शाह की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *