जयपुर। अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड, वैश्विक समूह लाफार्ज होलसिम का हिस्सा और भारत मे अग्रणी सीमेंट कंपनियों में से एक, जयपुर पिंक पैंथर्स के साथ प्रो कबड्डी लीग 2019 में जयपुर पिंक पैंथर्स की टाइटल प्रायोजक के रूप में जुड़ा है। इस साझेदारी के तहत अंबुजा सीमेंट ने गुरुवार को एक मीट एंड ग्रीट सेशन का आयोजन किया जिसमें अंबुजा सीमेंट के एमडी और सीईओ बिमलेंद्र झा ने कंपनी के डीलर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स के साथ जयपुर पिंक पैंथर्स फ्रैंचाइजी के मालिक अभिषेक बच्चन और कबड्डी टीम के खिलाड़ियों के साथ मुलाकात की। अंबुजा सीमेंट के एमडी और सीईओ बिमलेंद्र झा ने कहा कि अंबुजा सीमेंट एक ऐसा ब्रांड है जिसकी ग्रामीण क्षेत्रों में मजबूत पकड़ है। कबड्डी जैसे ग्रामीण खेल को सपोर्ट करना मजबूती को लेकर हमारे जुनून के मुताबिक ही है। एक ऐसे राज्य में जहां हमारी उपस्थिति लगातार मजबूत हो रही है और मारवाड़ मंडावा में हमारा इस दशक का सबसे बड़ा निवेश भी होने वाला है।
Corporate Post News