राजस्थान लोक सेवा आयोग के सहायक सचिव दयाकर शर्मा ने दी जानकारी – बारिश के संभावना के चलते अभ्यर्थियों से की गई केन्द्र पर समय से पहुंचने की अपील – परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पूर्व बंद हो जाएंगे परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार – उसके पश्चात किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की नहीं होगी अनुमति
जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 अंतर्गत आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं हेतु जयपुर जिला मुख्यालय स्थित दो परीक्षा केंद्र में संशोधन किया गया है।
राजस्थान लोक सेवा आयोग के सहायक सचिव दयाकर शर्मा ने बताया कि दिनांक 7 सितंबर एवं 8 सितंबर को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र (16-0842) सन्फलोवर एकेडमी, नांगल मोड़, कुंडा, आमेर से परिवर्तित कर परीक्षा केन्द्र (16-0847) बालाजी शिक्षा मंदिर सीनियर सेकंडरी स्कूल, पीली की तलाई, आमेर, जयपुर निर्धारित किया गया है।
साथ हीं, उन्होंने जानकारी दी कि 09 सितंबर, 11 सितंबर एवं 12 सितंबर 2025 को सुबह की पारी में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए केन्द्र (16-0030) राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, पानो का दरीबा रामगंज जयपुर से परिवर्तित कर (16-0889) सेंट माइकल सीनियर सैकेन्डरी स्कूल, सुभाष चौक, आमेर रोड जयपुर निर्धारित किया गया है।
दयाकर शर्मा ने यह भी जानकारी दी कि आगामी दिनों में मौसम विभाग द्वारा बारिश की संभावना जाहिर की हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों से अपील की जाती है कि वे समय रहते परीक्षा केन्द्र पर उपस्थिति होवें। नियमानुसार परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले परीक्षा केन्द्र के द्वारा बंद कर दिये जाएंगे उसके पश्चात किसी भी स्थिति में अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी।