सोमवार, नवंबर 03 2025 | 01:17:11 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / एशियन ग्रैनिटो इंडिया लिमिटेड ने वित्त वर्ष 25 में 1,559 करोड़ रुपये का कोन्सोलिडेटेड नेट सेल्स दर्ज

एशियन ग्रैनिटो इंडिया लिमिटेड ने वित्त वर्ष 25 में 1,559 करोड़ रुपये का कोन्सोलिडेटेड नेट सेल्स दर्ज

प्रमोटर समूह ने निवेशकों से 28.18 करोड़ रुपये जुटाकर सभी बकाया वारंटों का कन्वर्झन पूर्ण कर लिया है। इससे प्रमोटर समूह की हिस्सेदारी सितंबर 2024 में 29.02% से बढ़कर मार्च 2025 तक 33.52% हो गई, जो कंपनी के विकास के प्रति प्रमोटरों के आत्मविश्वास और प्रतिबद्धता को दर्शाता है

 

Ahmedabad. देश के सबसे बड़े लक्ज़री सर्फेस और बाथवेयर सॉल्यूशंस ब्रांड्स में से एक, एशियन ग्रेनिटो इंडिया लिमिटेड (एजीएल) ने चौथी तिमाही और वित्त वर्ष 24-25 में उत्कृष्ट ओपरेशनल और फाईनान्शियल परफोर्मन्स जारी किया हैं ।

कंपनी ने 31 मार्च 2025 के रोझ खत्म हुए वित् वर्ष के लीए रू. 20.24 करोड का कोन्सोलिडेटेड नेट प्रोफिट दर्ज कीया, जीसकी तुलना मे FY 24 के संपुर्ण वर्ष के दौरान कंपनी को रू. 20.15 करोड का नेट लोस हुआ था। FY25 के दौरान कंपनी के कोन्सोलिडेटेड नेट सेल्स में 1.8% की वृद्धी दर्ज की गई है, जो वित्त वर्ष 2024 में रू. 1530.59 करोड की तुलना में FY25 में कोन्सोलिडेटेड नेट सेल्स बढकर रू. 1558.52 करोड रहा था। वित्त वर्ष 2025 के लिए कंपनी का EBITDA 75.72 करोड़ रुपये (EBITDA मार्जिन 4.90%) था, जबकि वित्त वर्ष 2024 के लिए कंपनी का EBITDA 50.98 करोड़ रुपये (EBITDA मार्जिन 3.60%) था। वित्त वर्ष 2025 के लिए निर्यात 291 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 246 करोड़ रुपये के निर्यात की तुलना में 19% की वार्षिक वृद्धि दर्शाता है।

 

नतीजों और प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए चेयरमैन और मेनेजिंग डिरेक्टर श्री कमलेश पटेल ने कहा, “मार्केट और अर्थव्यवस्था में मौजूदा उतार-चढ़ाव के बावजूद कंपनी ने चौथी तिमाही और वित्त वर्ष 25 को अच्छी तरह से पूरा किया है, जिसमें हमने बेहतर प्रदर्शन किया है और वित्तीय प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है, जो कंपनी के परफोर्मन्स के ईम्प्रुवमेन्ट को दर्शाता है।” उन्होंने आगे कहा कि हम आशावादी बने हुए है और आने वाले वर्षों में बड़ी छलांग लगाने के लिए तैयार है। हम अगले 4-6 वर्षों में 6,000 करोड़ रुपये की कुल रेवन्यु हासिल करने की अपनी प्रतिबद्धता पर अडिग हैं। एजीएल डीमर्जर, रिटेल उपस्थिति पर ध्यान, शोरूम एक्सपान्शन, रणबीर कपूर और वाणी कपूर जैसे सेलेब्स को ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त करने जैसी रणनीतिक पहल कंपनी की ग्रोथ के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता और वैश्विक ब्रांड बनने की उसकी महत्वाकांक्षा को दर्शाती है।

Q4 FY25 रिझल्ट्स की हाईलाईट्स
Q4 FY 2024-25 के लीए कंपनी ने रू. 16.36 करोड का कोन्सोलिडेटेड नेट प्रोफिट दर्ज कीया है, जबकी Q4FY24 के समान अवधि में कंपनी को रू. 5.54 करोड का नेट लोस हुआ था। FY24 में रू. 423.63 करोड के कोन्सोलिडेटेड नेट सेल्स की तुलना में Q4FY25 में कंपनी के कोन्सोलिडेटेड नेट सेल्स में11.3% की वृद्धि हुई है, जो अभी रू. 471.62 करोड है। Q4FY25 में EBITDA रू. 29.19 करोड (EBITDA मार्जिन 6.19%) रहा था, जबकी Q4FY24 के दौरान EBITDA रू. 19.89 करोड (EBITDA मार्जिन 4.70%) रहा था।

 

स्टेन्डअलोन हाईलाईट्स – वित्त वर्ष 25 के परिणाम

कंपनी ने 31 मार्च 2025 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 27.14 करोड़ रुपये का स्टेन्डअलोन नेट प्रोफिट दर्ज किया है, जबकि वित्त वर्ष 24 के लिए नेट प्रोफिट 29.10 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी की स्टैंडअलोन नेट सेल्स 1279.58 करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष 2025 के लिए EBITDA 29.94 करोड़ रुपये (EBITDA मार्जिन 2.34%) था, जबकि वित्त वर्ष 2024 में यह 29.61 करोड़ रुपये (EBITDA मार्जिन 2.27%) था।

स्टेन्डअलोन हाईलाईट्सः Q4 FY25 रिझल्ट्स

कंपनी ने Q4 FY25 के लीए रू. 18.87 करोड का स्टेन्डअलोन नेट प्रोफिट दर्ज कीया था, जो Q4 FY24 के लीए रू. 8.85 करोड का नेट प्रोफिट रहा था। वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में स्टैंडअलोन नेट सेल्स 383.86 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में EBITDA 13.47 करोड़ रुपये (EBITDA मार्जिन 3.51%) रहा, जबकि वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में यह 8.18 करोड़ रुपये (EBITDA मार्जिन 2.33%) था।

कंस्ट्रक्शन मटिरियल्स मार्केट में अपनी वैश्विक उपस्थिति को और मजबूत करने के उद्देश्य से, कंपनी ने मार्च तिमाही में दो सहायक कंपनियों की स्थापना करके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विस्तार किया:

अंतर्राष्ट्रीय विस्तार योजना के तहत दुबई में 3,00,000 यूएई दिरहम की पूंजी के साथ AGL SURFACES TRADING L.L.C की स्थापना की गई थी। यह मुख्य रूप से टाइल, फ़्लोरिंग मटिरियल्स, मार्बल और नेचरल स्टोन के बिझनेस पर केंद्रित है।

PT AGL SURFACES INDONESIA की स्थापना इंडोनेशिया में 7 फरवरी, 2025 को की गई थी, जिसका मुख्य उद्देश्य टाइल, फ़्लोरिंग मटिरियल्स और अन्य निर्माण सामग्री के थोक व्यापार में शामिल होना है।

कंपनी ने बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर को अपने “प्रीमियम का पप्पा” केम्पेन का चेहरा बनाकर अपने ब्रांड की उपस्थिति को रणनीतिक बढ़ावा दिया है। इसके अलावा, AGL के बोनज़र7 ब्रांड को इसके “क्या बात है” केम्पेन के साथ एक बड़ा बढ़ावा दिया गया है। अभियान के लिए अभिनेत्री वाणी कपूर को शामिल किया गया है, जिसका उद्देश्य युथ ओडियन्स से जुड़ना और कंपनी की मार्केट प्रेझेन्स को स्ट्रोंग करना है। अभियान नवाचार के प्रति एजीएल की प्रतिबद्धता और व्यापक उपभोक्ता आधार से जुड़ने की इसकी रणनीति पर प्रकाश डालते हैं।

एशियन ग्रैनिटो इंडिया लिमिटेड को अपनी कोम्पोझिट स्कीम ओफ एरेन्जमेन्ट के लिए शेयरधारकों और क्रेडिटर्स से आवश्यक अनुमोदन प्राप्त हो गया है, जिसमें एफिल विट्रिफाइड प्राइवेट लिमिटेड, इवांता सेरामिक्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, क्रिस्टल सेरामिक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एफिल सेरामिक्स लिमिटेड, इवांता सेरामिक्स लिमिटेड, क्रिस्टल विट्रिफाइड लिमिटेड, अमेज़ॅन सेरामिक्स लिमिटेड और एजीएल इंडस्ट्रीज लिमिटेड सहित संबद्ध संस्थाओं के साथ विलय, स्लंप सेल और अमाल्गामेशन शामिल है। 25 अक्टूबर 2024 को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल अहमदाबाद बेंच के निर्देश के बाद, AGIL ने 17 दिसंबर 2024 को इक्विटी शेयरधारकों और सिक्योर्ड क्रेडिटर्स के साथ और 18 दिसंबर 2024 को अनसिक्योर्ड क्रेडिटर्स के साथ बैठकें कीं। इन बैठकों से पहले, AGIL को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज दोनों से “नो ओबजेक्शन” लेटर प्राप्त हुए, जिससे रिस्ट्रक्चरिंग की प्रोसेस में सुविधा हुई।

Q3 FY25 में, एशियन ग्रैनिटो इंडिया लिमिटेड (AGIL)ने सभी आउटस्टेन्डिंग वारंटों को इक्विटी शेयरों में बदलने का काम पूरा कर लिया, जिससे इसकी केपिटल स्ट्रक्चर और प्रमोटर हिस्सेदारी में उल्लेखनीय वृद्धि हुई। 8 और 15 अक्टूबर, 2024 को, कंपनी ने वारंट कन्वर्झन पर क्रमशः 77.82 लाख और 47.14 लाख इक्विटी शेयर आवंटित किए। इसके बाद 23 नवंबर 2024 को 48.15 रुपये प्रति शेयर (38.15 रुपये प्रीमियम सहित) पर अतिरिक्त 78.03 लाख शेयर जारी किए गए, जिससे प्रमोटर ग्रूप ईन्वेस्टर्स से 28.18 करोड़ रुपये जुटाए गए।

इस कन्वर्झन से कंपनी की जारी, सब्सक्राइब और पेईड-अप शेयर केपिटल रू. 147.04 करोड़ हो गई, जिसमें 10 रुपये प्रति शेयर के 14.70 करोड़ फुल्ली पेईड शेयर शामिल हैं। परिणामस्वरूप, प्रमोटर समूह की हिस्सेदारी सितंबर 2024 में 29.02% से बढ़कर मार्च 2025 तक 33.52% हो गई, जो कंपनी के विकास के प्रति प्रमोटर के मजबूत आत्मविश्वास और प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

 

Check Also

Lodha creates history: India's first LC3 concrete road constructed in Palava, setting a new benchmark in sustainability with 40% less carbon emissions

लोढ़ा ने रचा इतिहास: पालावा में भारत की पहली LC3 कंक्रीट रोड का निर्माण, 40% कम कार्बन उत्सर्जन के साथ स्थायित्व की नई मिसाल

मुंबई.  लोढ़ा ग्रुप ने भारत के सतत विकास (Sustainable Development) की दिशा में एक ऐतिहासिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *