मुंबई। इस बात से हम सब वाकिफ हैं कि आसिफ शेख एक बेहद टैलेंटेड और विविधतापूर्ण बॉलीवुड तथा टेलीविजन एक्टर, एक बेहतरीन पिता और ‘भाबीजी घर पर हैं के दिलफेंक पड़ोसी हैं । लेकिन क्या आपको पता है कि आसिफ शेख एक बहुत अच्छे शेफ भी हो सकते थे? अपनी सेहत की चिंता और सेल्फ आइसोलेशन, अभी की जरूरत है। ऐसे में हमारे टेलीविजन कलाकारों ने शूटिंग के कैंसिल होने के समय का उपयोग करने का काफी अच्छा तरीका ढूंढ लिया है। कुछ लोग फिल्मों और किताबों की अपनी ‘टु डू लिस्ट को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं तो वहीं आसिफ इस खाली समय का उपयोग घर पर खाना पकाने में कर रहे हैं। अपनी सभी पसंदीदा चीजों को करने में अपने समय का सदुपयोग कर रहे। आसिफ ने घर पर शेफ की जिम्मेदारी उठा ली है।
कुकिंग से मुझे बेहद ही लगाव : आसिफ शेख
आसिफ शेख कहते हैं, ‘आखिरकार मुझे अपने परिवार और अपने छोटे-छोटे शौक के लिये समय मिल ही गया, जोकि व्यस्त शेड्यूल की वजह से मैं कर नहीं पाता था। कुकिंग से मुझे बेहद ही लगाव है और हाल ही में मैंने एक नई रेसिपी रोसेट फिश बनाने की कोशिश की। मेरी फैमिली को यह डिश बहुत पसंद आयी।
Corporate Post News