नई दिल्ली. भारती एक्सा लाईफ इंश्योरेंस कंपनी ने 2016-17 में 608 करोड़ रु. के बिजनेस प्रीमियम में 20 प्रतिशत की वृद्धि के साथ वित्तवर्ष 2017-18 में 730 करोड़ रु. का
नया बिजनेस प्रीमियम दर्ज किया है। कुल प्रीमियम में 21 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह पिछले साल की इसी अवधि में 1397 करोड़ रु. के मुकाबले 2017-18 के दौरान 1684 करोड़ रु. रहा। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं चीफ एक्जिक्यूटिव ऑफिसर विकास सेठ ने बताया कि यह हमारी आगे की यात्रा के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। हमने अपने कार्यों में खर्च का अनुपात बहुत कम कर दिया है। राजस्व एवं नए बिजनेस में मजबूत वृद्धि के बावजूद हम ग्राहकों की ओर केंद्रित रहेंगे, ग्राहक ही हमारा उद्देश्य हैं।
Corporate Post News